Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 11:34 IST
Rajasthan Vidhansabha Budget Session : राजस्थान विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में आज भी जमकर हंगामा हो गया है. आज यह हंगामा कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की ओर से अपनी सरकार पर लगाए गए आरोपों को लेकर बरपा है. सद...और पढ़ें
![किरोड़ीलाल मीणा के आरोपों पर सदन में हंगामा, CM भजनलाल शर्मा आज देंगे जवाब किरोड़ीलाल मीणा के आरोपों पर सदन में हंगामा, CM भजनलाल शर्मा आज देंगे जवाब](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Jaipur-Current-News-2025-02-9f1ab3a57f1231d618a9fe837feb5ac3.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के फोन टेपिंग का मामला उठाया.
हाइलाइट्स
- राजस्थान विधानसभा में किरोड़ीलाल मीणा के आरोपों पर हंगामा।
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज विपक्ष को जवाब देंगे।
- सत्र का दूसरा चरण 19 फरवरी से शुरू होगा।
जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र में हंगामेदार चल रहा है. आज भी सदन की कार्यवाही की शुरुआत हंगामेदार रही. आज सदन शुरू होते ही कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की ओर से अपनी ही भजनलाल सरकार पर लगाए गए आरोपों को लेकर हंगामा हो गया. विपक्ष के विधायक वेल में पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कुछ ही देर में इस मसले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने हो गए. आज सत्र के पहले चरण का अंतिम दिन है. आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देंगे.
सदन की कार्यवाही आज भी प्रश्नकाल के साथ ही शुरू हुई. लेकिन उसके तत्काल बाद विपक्ष ने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के फोन टैपिंग के मामले को उठा दिया. उसके बाद सदन में हंगामा हो गया. विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे हल्ला गुल्ला कर हैं. आज तारांकित प्रश्नों की सूची में 23 और अतारांकित प्रश्नों की सूची में 26 सवाल शामिल हैं. ये सवाल उच्च शिक्षा, कृषि, शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जल संसाधन नगरीय विकास और सहकारिता विभाग से संबंधित होंगे. आज सदन के पटल पर वित्त विभाग की छह, आपदा प्रबंधन की चार और गृह विभाग की सात अधिसूचनाएं पटल पर रखी जाएंगी.
भजनलाल सरकार में उठापठक! मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने लगाए ‘जासूसी’ करने के आरोप, जानें क्या कह डाला
सीएम से पहले नेता प्रतिपक्ष का भाषण होगा
आज राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का आखिरी दिन है. इस मौके पर पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का सदन में उद्बोधन होगा. उसके बाद उस पर राज्य सरकार की ओर से बहस का जवाब दिया जाएगा. सीएम भजनलाल शर्मा सरकार की ओर से बहस पर जवाब देंगे. आज सदन में दो याचिकाएं लगाई जाएगी. इनमें एक विधायक छगन सिंह राजपूत और दूसरी विधायक हंसराज मीणा लगाएंगे.
सत्र का दूसरा चरण 19 फरवरी से शुरू होगा
सदन में कल जिलों को खत्म करने को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. आज सदन में सीएम की ओर से सरकार का जवाब पेश करने के साथ ही तीसरे सत्र का पहला चरण पूरा हो जाएगा. सत्र का दूसरा चरण 19 फरवरी से शुरू होगा. इसमें 19 फरवरी को भजनलाल सरकार अपना बजट पेश करेगी. बजट से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से उनकी अपेक्षाएं जानी है. सरकार का प्रयास है कि सभी वर्गों की अहम अपेक्षाओं को आने वाले बजट में समाहित किया जाए.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 11:34 IST