किस महिला IPS की जासूसी कर रहे थे पुलिस वाले? बचपन से था IAS बनने का सपना

2 hours ago 1

SP Jyeshtha Maitrei Spying Case: एक महिला आईपीएस अधिकारी की तरफ से कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के बाद राजस्‍थान के प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया है. एक साथ सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का यह मामला काफी चर्चा में है. यह मामला राजस्थान के भिवाड़ी का है, जहां 2018 बैच की महिला आईपीएस अधिकारी ज्येष्ठा मैत्रेई पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं.

पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेई को ऐसी सूचना मिली, जिससे वह चौंक गईं. सूचना के अनुसार, उनके अधीनस्थ पुलिसकर्मी उनकी ही जासूसी कर रहे थे. इस मामले की जांच के बाद उन्होंने सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. मीडिया को जानकारी देते हुए ज्येष्ठा मैत्रेई ने बताया कि भिवाड़ी साइबर पुलिस के कर्मचारी उनकी लोकेशन ट्रेस कर रहे थे. जांच में यह बात सही पाई गई, जिसके बाद एक सब-इंस्पेक्टर सहित सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. अब इस मामले की जांच पुलिस मुख्यालय द्वारा की जाएगी.

बचपन से IAS बनना चाहती थीं ज्येष्ठा
आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेई मूल रूप से मध्य प्रदेश के गुना जिले की रहने वाली हैं. उनके पिता गिरीश चंद आर्य एमपीईबी में कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां मंजू शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गुना में प्राचार्य हैं. ज्येष्ठा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन से ही उनका सपना आईएएस बनने का था, और इसके लिए वे पढ़ाई में कड़ी मेहनत करती थीं. UPSC की परीक्षा पास करने से पहले उन्होंने MPPSC की परीक्षा भी दी थी, जिसमें उनका चयन हो गया था.

2014 में बनी थीं DSP
सिविल सर्विसेज की तैयारी करते हुए, ज्येष्ठा ने 2014 में MPPSC परीक्षा पास की और मध्य प्रदेश में डीएसपी बनीं. उन्होंने मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में डीएसपी के रूप में कुछ समय के लिए काम किया. हालांकि, उन्होंने UPSC की तैयारी जारी रखी और डीएसपी रहते हुए भी परीक्षा दी. अंततः 2017 में उन्होंने UPSC की परीक्षा पास कर ली. इस परीक्षा में उन्हें ऑल इंडिया रैंक 156 मिली और 2018 में उन्हें राजस्थान कैडर का आईपीएस अधिकारी बनाया गया.

कहां हुई थी पहली पोस्टिंग?
ज्येष्ठा मैत्रेई ने आईपीएस की ट्रेनिंग (IPS Training) पूरी करने के बाद 2018 में उदयपुर के गिर्वा सर्किल में अपनी पहली पोस्टिंग एएसपी (ASP) के रूप में काम किया. इसके बाद उन्हें भीलवाड़ा का एएसपी (ASP) बनाया गया. फिर वह डीसीपी क्राइम (DSP Crime), जयपुर बनीं. इसके बाद वे सिरोही और कोटपूतली-बहरोड़ में पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में तैनात रहीं. फरवरी 2024 में उनका तबादला भिवाड़ी में पुलिस अधीक्षक के रूप में किया गया, साथ ही उन्हें खैरथल-तिजारा का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था.

Tags: IPS Officer, IPS officers, MPPSC, Rajasthan news, UPSC, Upsc exam, Upsc result, UPSC results, Upsc topper

FIRST PUBLISHED :

October 9, 2024, 10:33 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article