Rajasthan Exit Poll 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में आज मतदान की समाप्ति के बाद एग्जिट पोल सामने आ जाएंगे. इनके साथ ही राजस्थान की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में कौन बाजी मार रहा है इसका पूर्वानुमान भी सामने आ जाएगा. जानें राजस्थान की उपचुनाव वाली झुंझुनूं, दौसा, खींवसर, देवली उनियारा, चौरासी, रामगढ़ और सलूंबर सीट का एग्जिट पोल.
- News18 Rajasthan
- | November 20, 2024, 14:00 IST
जयपुर. महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी रण के साथ ही सात सीटों पर उपचुनाव वाले राजस्थान में कौन बाजी मार रहा है? कौन चुनावी मैदान में आगे है कौन पीछे है? इसका खुलासा आज शाम को साढ़े छह बजे हो गया. दोनों राज्यों में आज शाम को छह बजे मतदान समाप्ति के बाद एग्जिट पोल सामने आ जाएंगे. इनमें इन दोनों प्रमुख राज्यों के विधानसभा चुनाव रुझानों के साथ ही उपचुनाव वाले राज्यों की सीटों का भी पूर्वानुमान पता चल जाएगा. राजस्थान में दौसा, खींवसर, झुंझुनूं, चौरासी, रामगढ़, देवली उनियारा, रामगढ़ और सलूंबर सात सीटों पर उपचुनाव हुए हैं.
इस एग्जिट पोल में विभिन्न सर्वे एजेंसियों और न्यूज चैनल का पूर्वानुमान सामने आएगा. राजस्थान में सात सीटों में से चार झुंझुनूं, चौरासी, खींवसर और सलूंबर सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है. वहीं शेष तीन सीटों रामगढ़, देवली उनियारा और दौसा में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर मानी जा रही है. राजस्थान में इन उपचुनाव में देवली उनियारा में हुए थप्पड़ कांड की गूंज पूरे देश में सुनाई दी है. इन सात सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस, बीएपी और आरएलपी में कौन आगे हैं और कौन पीछे इसका अंदाजा हो जाएगा.