किसके पास बचे सबसे ज्यादा रकम...आज कौन उतरेगा सबसे कम पैसों के साथ

2 hours ago 1

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

क्रिकेट

/

IPL Auction 2025: किसके पास बचे सबसे ज्यादा रकम...आज कौन उतरेगा सबसे कम पैसों के साथ, कितने स्लॉट भरने हैं बाकी

नई दिल्ली. आईपीएल ऑक्शन 2025 के दूसरे दिन सोमवार को 132 खिलाड़ी मैदान में होंगे. 10 फ्रेंचाइजी ने मिलकर पहले दिन 72 खिलाड़ी खरीदे. इसके लिए उन्होंने कुल 467.95 करोड़ खर्च कर दिए. अब टीमों के पास कुल 173.55 करोड़ का पर्स बचा हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दूसरे दिन सबसे ज्यादा पर्स के साथ ऑक्शन टेबल पर बैठेगी. उसके पास सबसे ज्यादा 30.65 करोड़ का पर्स बचा हुआ है. उसके पास 16 खिलाड़ियों के स्लॉट अभी खाली हैं जिनमें 5 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. नीलामी के पहले दिन भारतीय खिलाड़ी छाए रहे. विकेटकीपर ऋषभ पंत को लखनउ सुपर जॉयंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा वहीं वेंकटेश अय्यर पर केकेआर ने 23.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा.

मुंबई इंडियंस के पर्स में 26.10 करोड़ बचे हैं जबकि पंजाब किंग्स ने दूसरे दिन के लिए 22.50 करोड़ बचाए. गुजरात टाइटंस के पर्स में 17.50 करोड़ रह गए हैं वहीं राजस्थान रॉयल्स 17.35 करोड़ लेकर नीलामी के आखिरी दिन ऑक्शन टेबल में पर बैठेगी. चेन्नई सुपरकिंग्स के पर्स में 15.60 करोड़ बचे हैं वहीं लखनउ सुपर जॉयंट्स 14.85 करोड़ लेकर दूसरे दिन उतरेगी. दिल्ली कैपिटल्स 13.80 करोड़ वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स 10.05 करोड़ के साथ ऑक्शन में सोमवार को उतरेगी. सबसे कम पर्स सनराइजर्स हैदराबाद के पास है जो दूसरे दिन 5.15 करोड़ लेकर आएगी.

ईशान किशन पर लुटा दिया खजाना…आई जान में जान, कौन हैं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन

मैं समय काटने के लिए क्रीज पर नहीं गया था…16 महीने बाद शतक जड़ने के बाद कोहली ने क्या-क्या कहा

किसके पास बचे कितने आरटीएम कार्ड
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल ऑक्शन 2025 में दूसरे दिन सबसे ज्यादा आरटीएम कार्ड के साथ उतरेंगे. दोनों टीमें एक समान 3-3 आरटीएम कार्ड के साथ उतरेंगी. पंजाब किंग्स के पास कैप्ड खिलाड़ियों का आरटीएम कार्ड बचा हुआ है वहीं आरसीबी कैप्ड या अनकैप्ड खिलाड़ियों को इसके तहत अपने साथ जोड़ सकती है. वहीं मुंबई इंडियंस के पास एक अनकैप्ड खिलाड़ी का आरटीएम कार्ड बचा हुआ है. सीएसके, केकेआर और राजस्थान ने अपने आरटीएम कार्ड इस्तेमाल कर लिए हैं. हैदराबाद के पास एक अनकैप्ड, गुजरात टाइटंस के पास एक कैप्ड और लखनउ सुपर जॉयंट्स के पास एक कैप्ड खिलाड़ी का आरटीएम कार्ड बचा है जो दूसरे दिन फ्रेंचाइजी लेकर उतरेंगी.

वॉर्नर-बेयरस्टो जैसे दिग्गज पहले दिन रहे अनसोल्ड
आईपीएल दिग्गज डेविड वॉर्नर , इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, भारत के देवदत्त पडिक्कल और युवा यश ढुल को कोई खरीदार नहीं मिला. ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ियों में से गुजरात ने महिपाल लोमरोर (एक करोड़ 70 लाख), कुमार कुशाग्र ( 65 लाख),अनुज रावत (30 लाख ) और निशांत सिंधू (30 लाख ) को खरीदा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने जूनियर स्टार अंगकृष रघुवंशी को तीन करोड़ में खरीदा जबकि मुंबई ने स्पिनर नमन धीर पर पांच करोड़ 25 लाख रूपये खर्च किए.

Tags: IPL, IPL Auction

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 06:01 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article