brinjal cultivation
मऊ: यदि आप बैगन के शौकीन हैं, तो आप बैगन की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. उसी का उदाहरण मऊ जनपद के किसान ने क दिखाया है. एक ऐसा किसान, जो विदेश में नौकरी छोड़कर घर आकर खेती करना शुरू किया है. वह बैगन की खेती करके वह अच्छा मुनाफा कमा रहा है.
जानें किसान ने क्या बताया
मऊ जनपद के किसान रामधारी मौर्य ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि वह अलग तरीके से बैगन की खेती करते हैं, जो पूरे जनपद में काफी मशहूर हैं. यह बैगन मात्र दो महीने में तैयार हो जाता है. यहीं से मंडी में बिकने के लिए ले जाया जाता है. उनकी खेती करने का तरीका कुछ अलग है. वह बैगन की खेती ऐसे करते हैं जैसे मानो सोने की खेती की जा रही हो. बैगन के इन पौधों की रोपाई वह खुद करते हैं.
2 माह में तैयार हो जाती है फसल
किसान ने बताया कि जून में इसकी नर्सरी की जाती है और जुलाई में रोपाई की जाती है. 2 महीने में यह बैगन तैयार हो जाता है और मंडी में बिकने लगता है. इस बैगन को तैयार करने के लिए गोबर खाद और रासायनिक उर्वरक डालकर तैयार किया जाता है, जिससे एक अलग तरीके से यह बैगन तैयार होता है. इस बैगन के पेड़ की लंबाई 3 से 4 फुट तक होती है. इस बैगन की खेत में एक अलग प्रकार का ट्रिप लगता है. जिससे बैगन की फसल में मक्खी व कीड़े नहीं लगते हैं.
जानें बैंगन तैयार करने की विधि
वजह यह है कि इस ट्रिप में एक अलग प्रकार का केमिकल लगा होता है, जिससे मक्खियां व कीड़े आकर्षित होकर इस ट्रिप के अंदर चली जाती हैं. किसान रामधनी मौर्य बताते हैं कि वह एक फसल का बीज घर पर तैयार करते हैं. जहां एक अलग तरीके से संशोधन करते हुए फसल को तैयार करते हैं, जिससे फसल में अच्छी पैदावार होती है और उनका अच्छा मुनाफा होता है. यदि आप बैगन की खेती करना चाहते हैं, तो उनसे मिलकर इस बैंगन को तैयार करने की विधि जानकर आप अच्छा पैदावार कर सकते हैं.
Tags: Agriculture, Local18, Mau news, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 08:03 IST