बूंदी. बूंदी जिले के प्रबुद्ध नागरिकों ने अनूठी पहल करते हुए 20 साल की एक लड़की को वेश्यावृत्ति के दलदल से निकालकर उसे समाज की मुख्य धारा में लाने की पहल की है. इस लड़की की पूरे विधि विधान से शादी करवाई गई है. शादी समारोह में इलाके के विधायक समेत शहर के प्रबुद्धजन और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. शादी में दूल्हे ने वचन दिया कि वह जिंदगीभर अपनी पत्नी का साथ निभाएगा. यह शादी सोशल मीडिया में छाई हुई है और शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.
जानकारी की अनुसार 20 साल की इस लड़की को कम उम्र में ही देह व्यापार में धकेल दिया गया था. यह लड़की बीते पांच साल से वेश्यावृत्ति में लिप्त थी. वह इस दलदल से बाहर निकलना चाहती थी. इस लड़की ने बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश होकर इस दलदल से बाहर निकालने की गुजारिश की थी. लड़की की इच्छा को बाल कल्याण समिति ने गंभीरता से लिया और बूंदी के प्रबुद्ध लोगों से चर्चा की. इस पर शहर के कुछ प्रबुद्ध लोग आगे आए. उसके बाद लड़की के लिए उसी के समाज का वर ढूंढा गया.
मंत्रोच्चार के बीच विवाह की सभी रस्में संपन्न करवाई गई
वर मिलने के बाद लड़की से बातचीत की गई. लड़के भी ने शादी के हामी भर दी. उसके बाद दो दिन पहले 23 नवंबर को दोनों की विधि विधानपूर्वक शादी करवा दी गई. पंडित ने मंत्रोच्चार के बीच विवाह की सभी रस्में संपन्न करवाई. लड़की की शादी बूंदी के ही भोला शंकर से करवाई गई है. शादी समारोह में विधायक हरिमोहन शर्मा समेत नगर परिषद बूंदी की सभापति सरोज अग्रवाल और बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्धार तथा अन्य लोग मौजूद रहे. सभी वर वधू को आशीर्वाद दिया. दंपति को घर गृहस्थी का आवश्यक सामान गिफ्ट किया गया है.
विधायक बोले-यह सामाजिक सरोकार निसंदेह काबिल-ए-तारीफ है
शादी समारोह संपन्न होने के बाद बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि शहर के गणमान्य लोगों की ओर से निभाया गया यह सामाजिक सरोकार निसंदेह काबिल-ए-तारीफ है. देह व्यापार में लड़की को अब समाज में सम्मान के साथ जीवन जीने का मौका मिलेगा. इससे अनैतिक कार्यों में लिप्त अन्य लड़कियों को भी प्ररेणा मिलेगी. उम्मीद है इस तरह के अनैतिक कार्य में शामिल अन्य लड़कियां भी भविष्य में उसे छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए आगे आएंगी.
Tags: Good news, Wedding Ceremony
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 10:04 IST