रजवाड़ी लहंगा बन रहा दुल्हनों की पहली पसंद title=रजवाड़ी लहंगा बन रहा दुल्हनों की पहली पसंद />
रजवाड़ी लहंगा बन रहा दुल्हनों की पहली पसंद
Wedding Lehenga For Bride: शादी का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में आजकल सबसे ज्यादा डिमांड है दुल्हन के शादी के लहंगे की. अगर आपको भी लहंगे खरीदने हैं तो आप जा सकते हैं सहारनपुर की एशिया की नंबर वन कही जाने वाली रायवाला कपड़ा मार्केट में. इस बार दुल्हनों के लिए स्पेशल लहंगे आए हैं, जिनको दुल्हनें काफी पसंद कर रही हैं. मारवाड़ी, रजवाड़ी, सब्यसाची सहित लगभग 10 हजार वैरायटी के लहंगे रायवाला कपड़ा मार्केट में मौजूद हैं.
दुल्हनों को पसंद आ रहे ये लहंगे
दुल्हनों को रजवाड़ी लहंगा काफी पसंद आ रहा है. दूर-दूर से लोग शादी की शॉपिंग करने के लिए सहारनपुर की रायवाला कपड़ा मार्केट में पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि मार्केट में पांव रखने तक की जगह नहीं है. व्यापारियों का कहना है कि कोरोना काल के बाद इस साल व्यापार अच्छा हो रहा है. ब्राइडल लहंगा ₹2000 से शुरू हो जाता है जो की ₹100000 तक मिलता है.
दूर-दूर से लोग आते हैं खरीदारी करने
पाकिस्तान से बंटवारे के बाद सहारनपुर की यह रायवाला कपड़ा मार्केट स्थापित हुई थी. यहां पर पाकिस्तान से बंटवारे के समय आए व्यापारियों ने फड़ लगाकर व्यापार शुरू किया था. इसके बाद धीरे-धीरे इस मार्केट का विकास होता चला गया और एशिया में इस मार्केट ने अपनी एक अलग पहचान बनाई. इस कपड़ा मार्केट में सबसे सस्ता कपड़ा मिलता है. कई राज्य सहित दिल्ली से भी लोग कपड़ा खरीदने आते हैं.
इसे भी पढ़ें – नीता अंबानी की फेवरेट है ये खास साड़ी…100 साल तक नहीं होती खराब, विदेश तक फेमस, जानें कीमत
800 रुपये में भी खरीद सकते हैं लहंगे
कपड़ा व्यापारी मोहम्मद रेयान ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि रायवाला कपड़ा मार्केट में उनकी 30 साल पुरानी दुकान है. शुरू से ही वह दुल्हन के लहंगे बेचते आ रहे हैं. ₹800 से लहंगा शुरू हो जाता है. अगर ब्राइडल लहंगे की बात करें तो ₹2000 से लेकर ₹100000 तक का लहंगा मिलता है. इस सीजन में दुल्हनों को मारवाड़ी, राजवाड़ी, सब्यसाची सहित लगभग 10 हजार वैरायटी के लहंगे इस कपड़ा मार्केट में मौजूद है. रोजाना 20 से 30 लहंगे बिक रहे हैं.
Tags: Local18, Saharanpur news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 10:18 IST