Agency:News18 Haryana
Last Updated:January 23, 2025, 07:54 IST
Kisan Andolan: हरियाणा में खाप पंचायतें अब किसान संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन में शामिल होंगी. 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. अगर 14 फरवरी तक मांगें पूरी नहीं हुईं, तो बड़ा आंदोलन होगा.
हाइलाइट्स
- खाप पंचायतें किसान आंदोलन में शामिल होंगी.
- 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.
- 14 फरवरी तक मांगें पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन होगा.
चरखी दादरी. किसान आंदोलन से दूरी बनाए रखने वाली खाप पंचायतों ने अब किसान संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन में शामिल होने का फैसला किया है. फोगाट खाप की कार्यकारिणी की बैठक में प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने पर चर्चा हुई. साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर 14 फरवरी तक किसान नेता डल्लेवाल की मांगें पूरी नहीं हुईं, तो उत्तर भारत की खाप पंचायतें मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगी.
फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि सभी किसान संगठन एकजुट हो गए हैं. दो दिन पहले उत्तर भारत की सभी खाप पंचायतों ने हिसार में कार्यक्रम कर किसान संगठनों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि अब किसान संगठन और खाप पंचायतें मिलकर आगे की लड़ाई लड़ेंगी. प्रधान ने बताया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अपनी जायज मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं. केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों ने उनसे बात की है और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए 14 फरवरी तक का समय दिया है. उन्हें उम्मीद है कि सरकार 14 फरवरी तक सकारात्मक रुख अपनाते हुए उनकी मांगों को पूरा करेगी. अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, तो किसान आंदोलन बड़ा रूप लेगा.
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. इस आंदोलन में खाप पंचायतों का पूर्ण समर्थन होगा. ट्रैक्टर मार्च की अगुवाई किसान संगठन करेंगे और खाप पंचायतों का समर्थन रहेगा.
आंदोलन को एक साल पूरे होने को आए
हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर पर किसान बीते साल 13 फरवरी से बैठे हैं और ऐसे में अब एक साल का वक्त होने को आया है. किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल ने 50 दिन से अधिक तक आमरण अनशन किया और अब सरकार ने किसानों को बातचीत का न्योता दिया है. अहम बात है कि अब किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली के लिए ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है.
Location :
Charkhi Dadri,Bhiwani,Haryana
First Published :
January 23, 2025, 07:54 IST