आपस में क्‍यों भिड़ गए ट्रंप के दो सिपहसलार! 43 लाख करोड़ देख उछल रहा मन

4 hours ago 1

Last Updated:January 23, 2025, 10:37 IST

Elon Musk vs Altman : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने हाल में ही 43 लाख करोड़ रुपये के एक बड़े निवेश की घोषणा की है. अब इस निवेश को लेकर ट्रंप के दो दिग्‍गज सिपहसलार आपस में भिड़ गए हैं. आखिर किस बात पर द...और पढ़ें

आपस में क्‍यों भिड़ गए ट्रंप के दो सिपहसलार! 43 लाख करोड़ देख उछल रहा मन

डोनाल्‍ड ट्रंप ने एआई के विकास के लिए बड़े निवेश का ऐलान किया है.

नई दिल्‍ली. अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कुर्सी संभालने के तत्‍काल बाद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर अमेरिका का प्रभुत्‍व स्‍थापित करने के लिए बड़ा ऐलान कर दिया. अब उनके दो सबसे खास सिपहसलार इस मुद्दे पर आपस में ही भिड़ते नजर आ रहे हैं. दोनों 43 लाख करोड़ रुपये के इस मुद्दे पर अपनी-अपनी बात चलाना चाहते हैं. यही वजह है कि दोनों ही दिग्‍गजों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.

हम बात कर रहे हैं डोनाल्‍ड ट्रंप की नई घोषणा के बारे में जो उन्‍होंने एआई के विकास को लेकर किया है. इसके तहत ट्रंप ने 500 अरब डॉलर (करीब 43 लाख करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा की है, जिसका मकसद एआई के विकास के लिए इन्‍फ्रा तैयार करना और पूरी दुनिया में अमेरिका की धाक जमाना है. अब इस मुद्दे पर टेक अरबपति एलन मस्क और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के बीच एक मौखिक विवाद छिड़ गया है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब स्टारगेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की घोषणा की गई, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त है.

ये भी पढ़ें – ट्रंप की इस रणनीति से भारत को लग सकता है झटका! अभी से सतर्क हो गई सरकार, अगर गलत किया तो जवाब देंगे

क्‍यों भिड़े दोनों अरबपति
ट्रंप ने अपने नए निवेश की घोषणा के बाद सैम ऑल्‍टमैन को ही इस प्रोजेक्‍ट का कर्ताधर्ता बना दिया. इसका लक्ष्य अगले चार वर्षों में अमेरिका में AI इंफ्रास्ट्रक्चर में 500 अरब डॉलर का निवेश करना है. इस प्रोजेक्ट में SoftBank, Oracle और MGX भी साझेदार हैं. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क ने ऑल्‍टमैन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास वास्तव में पैसे नहीं हैं. इससे पहले OpenAI की ओर से कहा गया था कि वे तुरंत 100 अरब डॉर का निवेश शुरू करेंगे. इस प्रोजेक्‍ट को SoftBank, OpenAI, Oracle और MGX की ओर से फंड मिलेगा. प्रोजेक्‍ट में SoftBank को वित्‍तीय जिम्‍मेदारी दी गई है तो OpenAI को इसके ऑपरेशन का जिम्‍मा मिला है. मासायोशी सोन इसके चेयरमैन होंगे.

एलन मस्‍क ने साधा निशाना
ओपन एआई की घोषणा के बाद एलन मस्‍क ने निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट किया, ‘उनके पास वास्तव में पैसे नहीं हैं. सॉफ्टबैंक के पास 10 अरब डॉलर से भी कम का सुरक्षित निवेश है और मुझे इसकी पक्की जानकारी है.’ मस्‍क के पास्‍ट पर एक यूजर ने रिप्‍लाई किया कि OpenAI और Microsoft का सहयोग खतरे में पड़ सकता है. एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि OpenAI और Microsoft का काम खत्म हो गया है. इस पर भी मस्‍क ने जवाब दिया और लिखा, ‘ऐसा ही लगता है.’

ऑल्‍टमैन ने दिया जवाब
मस्क की आलोचना के जवाब में ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ट्रंप के प्रोजेक्‍ट स्टारगेट का बचाव करते हुए मस्क के आकलन को ‘गलत’ बताया. ऑल्टमैन ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस परियोजना पर काम पहले ही शुरू हो चुका है और आपको जो पता है वह निश्चित रूप से गलत है. ऑल्टमैन ने अपने जवाब में लिखा. ‘पहले से चल रहे साइट का दौरा करना चाहेंगे? यह देश के लिए बहुत अच्छा है. मुझे एहसास है कि जो देश के लिए अच्छा है, वह हमेशा आपकी कंपनियों के लिए सबसे अच्छा नहीं होता, लेकिन अपनी नई भूमिका में मुझे उम्मीद है कि आप ज्यादातर समय अमेरिका को पहले रखेंगे.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 23, 2025, 10:37 IST

homebusiness

आपस में क्‍यों भिड़ गए ट्रंप के दो सिपहसलार! 43 लाख करोड़ देख उछल रहा मन

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article