आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया पर है और उसमें से अधिकतर लोगों के सिर पर रील बनाने का भूत सवार है। उनके अंदर टैलेंट हो या फिर न हो, रील बनाना नहीं छोड़ेंगे। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने ऐसे कई वीडियो देखे ही होंगे। लोग ऐसी-ऐसी रील बना रहे हैं जिनका न कोई सिर है और न ही कोई पैर है। कोई रिकॉर्डिंग चालू करके वहां से भाग जाती है तो कोई सिंलेंडर पर डांस करते हुए जान बुझ कर नीचे गिर जाती है। कोई आदमी होते हुए भी महिला बनकर डांस करता है तो कोई दूसरे तरीके से वीडियो बनाता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको हैरान कर देगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने अब तक सोशल मीडिया पर डांस के कई वायरल रील देखे होंगे। हर दिन अलग-अलग वीडियो लोग पोस्ट करते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते हैं। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसें नजर आता है कि एक महिला 'तौबा-तौबा' गाने पर रील बना रही है। मगर उसका डांस देखकर यह नहीं समझ में आ रहा है कि वो डांस कर रही है, योग कर रही है या फिर बच्चों की तरह उछल-कूद कर रही है। पूरे वीडियो में महिला ऐसे ही करते हुए नजर आ रही है। वीडियो इतना अतरंगी है कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखने के बाद लोगों ने भी रिएक्ट करना शुरू कर दिया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @SuhasiniIND नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आंटी को इंस्टाग्राम के बारे में कौन बताया, इनको कोई बताओ बुढ़ापे में हड्डियां बड़ी मुश्किल से जुड़ती हैं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इंस्टाग्राम के रील के चक्कर में बौरा गए हैं लोग। दूसरे यूजर ने लिखा- आंटी ज्यादा जोश मत दिखाओ। तीसरे यूजर ने लिखा- इंस्टाग्राम बैन होना चाहिए इस हिसाब से। चौथे यूजर ने लिखा- ये क्या क्या देखना पड़ रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये लोग यहां भी आ गए।
ये भी पढ़ें-
AI समाज में डर का माहौल है! अम्मा का यह Video हो रहा है जमकर वायरल, लोग भी कर रहे हैं कमेंट
जहरीले कोबरा को बचाने में महिलाओं ने दिखाई बहादुरी, Video हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल