Agency:News18Hindi
Last Updated:January 23, 2025, 10:40 IST
दिल्ली में इस साल ठंड ने गजब का खेल खेला है. इस चरम ठंडी में पारा ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग की माने तो चरम ठंडी में दिल्ली का तापमान बढ़ा हुआ महसूस हुआ. दिल्ली का तापमान औसत से ज्यादा रहा. दिल्ली का न...और पढ़ें
नई दिल्ली. दिल्ली की सर्दी पर फिल्मी गाने भी लिखे जा चुके हैं. संगीतकार समीर ने कभी लिखा था- तड़पाये तरसाये रे…सारी रात जगाये रे….प्यार तेरा दिल्ली की सर्दी… मगर अफसोस दिल्ली की सर्दी अब वैसी नहीं रही है. ना तो वैसी सर्दी रही, ना ही वैसा मौसम, पहले तो लोग सर्दी में प्रदूषण से परेशान होते हैं और फिर जनवरी में बढ़ रहे पारे से. हाल के आंकड़ों को देखें तो दिल्ली की सर्दी ने तापमान में अपने 9 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दी है. पिछले एक हफ्ते का रिकॉर्ड देखें तो तापमान औसत से काफी ऊपर दर्ज की गई. कुछ दिनों से सर्दी काफी हल्की दर्ज की गई. आलम ये है कि पिछले सात सालों में ये पहली बार हुआ कि इस सर्दी में ‘ना तो शीत दिवस दर्ज किया गया ना ही शीतलहर.’
दिल्ली में रहने वाले लोग इस बात से वाकिफ रखते होंगे कि दिल्ली में सर्दी अपने उच्चतम पर दिसंबर के आखिरी और जनवरी के तीसरे हफ्ते तक होती है. 27 दिसंबर से 20 जनवरी के बीच सामान्य तापमान काफी नीचे रहता था. लेकिन, इस साल तापमान ने 9 सालों को रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2016 के बाद से पहली बार गर्म रहा. मौसम विभाग ने बताया कि आंकड़ों पर ध्यान देना जरूरी है. अगर साल के चरम सर्दी की बात करें तो औसत न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि 2015-16 में सबसे उच्चतम है.
औसत से ज्यादा तापमान
मौसम विभाग ने बताया कि इस साल सर्दी में दिल्ली में सबसे न्यूनतम तापमान दिसंबर 12 और 16 के दिन, 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह पिछले 15 सालों में सबसे कम तापमान है. बताते चलें कि दिल्ली में जनवरी 19 दिसंबर को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह औसत से 6.5 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, न्यूनतम तापमान भी औसत से काफी ज्यादा दर्ज किया गया. 18 जनवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान औसत से काफी कम दर्ज किया गया था.
दिल्ली में ठंड का एहसास
बता दें कि दिल्ली में आज बुधवार की रात में बारिश हुई, जो गुरुवार की सुबह तक चली. अभी आने वाले 36 घंटे तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 24 की शाम से दिल्ली में न्यूनतम और अधिकतम तापमान गिरावट दर्ज होगी. दिल्लीवालों को कड़कड़ाती ठंड का एहसास होगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 10:36 IST