अंजू प्रजापति/रामपुर: उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए एग्री स्टैक योजना के तहत डिजिटल बेस किसान रजिस्ट्री तैयार की जा रही है. इस रजिस्ट्री का उद्देश्य किसानों को फसली ऋण, पीएम किसान योजना, फसल बीमा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध कराना है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए यह रजिस्ट्री 31 दिसंबर 2024 तक कराना अनिवार्य होगा.
कृषि एवं राजस्व विभाग 25 नवंबर से 31 दिसंबर 2024 तक गांवों में कैंप लगाकर यह रजिस्ट्री कराएगा.
किसान https://upfr.agristack.gov.in पोर्टल, फार्मर रजिस्ट्री यूपी एप या जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उप कृषि निदेशक श्री शैलेंद्र कुटीर ने बताया कि रजिस्ट्री के जरिए किसानों को बार-बार दस्तावेज जमा करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद, आपदा क्षतिपूर्ति और फसल बीमा जैसी योजनाओं में भी लाभ लेने की प्रक्रिया सरल हो जाएगी. रजिस्ट्री में किसानों की भूमि का विवरण और आधार सहमति का उपयोग किया जाएगा, जिससे सही लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके.
सरकार की इस पहल से कृषि क्षेत्र को तेजी से विकसित करने और योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू करने में मदद मिलेगी. किसानों से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी कैंप में जाकर समय से अपनी रजिस्ट्री कराएं, ताकि उन्हें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 15:00 IST