Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 13:53 IST
NPSS AI App: किसानों के लिए एनपीएसएस ऐप लॉन्च किया गया है, जो एआई तकनीक से 61 फसलों के कीट और बीमारियों की पहचान करेगा. यह ऐप खेती में मुनाफा बढ़ाने और सही समय पर फसलों में लगी बीमारी के इलाज में मदद करेगा.
![किसानों के लिए वरदान साबित होगा AI, फसलों की बीमारी और कीड़ों का बताएगा उपाय किसानों के लिए वरदान साबित होगा AI, फसलों की बीमारी और कीड़ों का बताएगा उपाय](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4961904_cropped_07022025_091414_65bf8a88996c5aitechnique04_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
ऐप एआई तकनीक से लेश है
हाइलाइट्स
- किसानों के लिए लॉन्च किया गया एनपीएसएस ऐप
- 61 फसलों के कीट और बीमारियों की पहचान करेगा ऐप
- एआई तकनीक से खेती में बढ़ेगा मुनाफा
सीकर. किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. अब किसान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का उपयोग कर खेती में अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे और फसलों में होने वाली बीमारियों को पहचानकर समय पर इलाज कर पाएंगे. सरकार ने किसानों की मदद के लिए एनपीएसएस ऐप लॉन्च किया है, जो अब उनका साथी बन रहा है.
खेत में ही कीट और बीमारियों की करेगा पहचान
यह ऐप एआई तकनीक से लैस है. कृषि विशेषज्ञ बजरंग सिंह ने बताया कि इस ऐप का उद्देश्य एआई तकनीक से फसलों में लगने वाले कीटों और बीमारियों की निगरानी और प्रबंधन को आसान बनाना है. एनपीएसएस ऐप किसानों को खेत में ही कीट और बीमारियों की पहचान करने में मदद करेगा.
एआई तकनीक बताएगा कैसे करें खेती
एनपीएसएस ऐप से किसान आसानी से पता लगा सकेंगे कि किस प्रकार की खेती से अच्छा मुनाफा होगा और किस समय कौनसी खेती करना सही रहेगा. यह सभी जानकारियां एआई तकनीक का उपयोग कर प्राप्त की जा सकती हैं. इसके अलावा, यह ऐप कीटों की सघनता के आधार पर कृषि विशेषज्ञों की सलाह भी देगा. इसमें एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन पद्धति और संस्तुत कीटनाशकों की जानकारी भी मिलेगी. किसान अपने मोबाइल पर ही यह जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
61 फसलों के कीटों और बीमारियों की पहचान करने में सक्षम
इस ऐप का उपयोग किसान, कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर, आईसीएआर और कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी भी कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, यह ऐप 61 फसलों के प्रमुख कीटों और बीमारियों की पहचान करने में सक्षम है। फिलहाल, 15 प्रमुख फसलों जैसे कपास, धान, गेहूं, मक्का, अरहर, मूंग, सोयाबीन, गन्ना, बैंगन, टमाटर, सेब, केला, अंगूर, अनार और मिर्ची की निगरानी के लिए उपलब्ध है. जल्द ही अन्य फसलों को भी इसमें शामिल किया जाएगा.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 13:53 IST
किसानों के लिए वरदान साबित होगा AI, फसलों की बीमारी और कीड़ों का बताएगा उपाय