Last Updated:February 02, 2025, 08:01 IST
Tips to hole escaped rubber of unit cooker: कई बार कुकर की रबर पुरानी हो जाने से ढीली हो जाती है. ये ढक्कन पर सही से फिक्स नहीं होती है, जिससे प्रेशर नहीं बनने के कारण सीटी नहीं लगती है. प्रेशर कुकर के ढीले रब...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कुकर की ढीले रबर को 15 मिनट फ्रिज में रखें.
- बर्फ वाले पानी में 10 मिनट छोड़ने से भी रबर आसानी से फिट हो जाएगा.
- रबर पर आप आटा भी लगा सकते हैं.
Tips to hole escaped rubber of unit cooker: आप हर दिन किचन में दाल, सब्जी, चावल, नॉनवेज आदि फूड आइटम बनाने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल जरूर करते होंगे. कई बार इसका रबर ढीला हो जाता है. ढक्कन लगाते समय यह बार-बार निकल आता है, इस वजह से कुकर में सीटी भी सही से नहीं लगती है. कुकर से पानी बाहर फेंकने लगता है. अब आप मार्केट से रबर खरीद कर नहीं ला सके हैं तो आप कुछ खास ट्रिक से प्रेशर कुकर के रबड़ को ढक्कन में फिट कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कुकर के रबर को टाइट करने के आसान से ट्रिक क्या हैं.
कुकर की ढीली रबर को फिट करने के ट्रिक्स
– दरअसल, कई बार एक ही रबर को कई महीने इस्तेमाल करने से भी ये ढीली हो जाती है. ऐसे में इसे 3-4 महीने में बदल देना चाहिए. जब भी आप कुकर में कुछ बनाने जाएं तो रबर को 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें ताकि वह ठंडी होकर टाइट या सिकुड़ जाए. इससे जब आप ढक्कन में रबर लगाएंगे तो ये आसानी से फिट हो जाएगी.
– अगर फ्रिज वाला ट्रिक काम न आए तो आप रबर पर थोड़ा सा सूखा आटा लगा दीजिए. आटा सूखा या फिर गूंदा हुआ भी लगा सकते हैं. अब रबर को ढक्कन पर लगाकर देखें और कुकर को बंद करें. आसानी से ढक्कन पर रबर फिट हो जाएगी. कुकर से तुरंत सीटी आने लगेगी.
– कुकर में जब सीटी नहीं लगती है तो नॉनवेज आइटम या कोई सब्जी बनानी हो, आलू उबालना हो, ये सब देर में पकेंगे और कच्चे भी रह जाएंगे. इसलिए किसी भी चीज को सही से पकाने के लिए कुकर में प्रेशर आना जरूरी है.
– आप बर्फ वाले पानी में भी रबर को 10 मिनट के लिए छोड़ सकते हैं. इससे भी रबर टाइट हो जाती है और सही से कुकर में प्रेशर भी बनेगा और सीटी भी लगेगी.
रबर को साफ करने के तरीके
-कुछ लोग ढक्कन में रबर लगे हुए ही धोते हैं. ऐसा करने से उसमें गंदगी जमा होती जाती है. इससे भी रबर खराब हो जाता है. धोने से पहले रबर को निकाल लें.
-कुकर के ढक्कन में रबर को लगातार लगा हुआ ना छोड़ें. इसे निकाल दें. रबर को आप सिर्फ पानी से भी धो सकते हैं, बार-बार बर्तन साफ करने वाले साबुन या लिक्विड लगाने की जरूरत नहीं.
– गास्केट यानी रबर को सही रखने के लिए इसे ढक्कन से निकालने के लिए चाकू या किसी भी नुकीली चीज का यूज न करें वरना हमेशा ऐसे करने से रबर कट जाती है.
इसे भी पढ़ें: मक्के के आटे से बनाएं क्रिस्पी पूड़ी, दही अचार के साथ नाश्ते में लें खाने का मजा, शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर की रेसिपी
First Published :
February 02, 2025, 08:01 IST