Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 10:11 IST
Rampur Medical College: यूपी के रामपुर जनपद में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही 500 बेड की सुविधा और ओपीडी शुरू की जाएगी. इससे मरीजों को दूसरे शहरों में इलाज कराने नहीं जाना पड़ेगा. इसके...और पढ़ें
रामपुर के युवाओं के लिए खुशखबरी, अब मेडिकल की पढ़ाई होगी यहीं
हाइलाइट्स
- रामपुर में बनेगा 500 बेड का मेडिकल कॉलेज.
- मरीजों को अब दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा.
- स्थानीय युवाओं को मेडिकल पढ़ाई का अवसर मिलेगा.
रामपुर: यूपी के रामपुर में गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए मरीजों को मुरादाबाद, बरेली या दिल्ली तक जाना पड़ता था. कई बार समय पर सही इलाज न मिलने से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती थी. इसके अलावा मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी दूसरे शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब रामपुर में मेडिकल कॉलेज बनने से यह समस्या दूर हो जाएगी.
रामपुर में 500 बेड की सुविधा होगी और ओपीडी भी शुरू की जाएगी, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. साथ ही, स्थानीय छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा. लंबे इंतजार के बाद अब इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल चुकी है, जिससे रामपुर को एक नई पहचान मिलेगी. साथ ही गंभीर बीमारियों के मरीजों को दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा.
बता दें कि रामपुर मेडिकल कॉलेज की मांग सालों से की जा रही थी. 2 सितंबर 2021 को कैबिनेट बैठक में इसे पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत मंजूरी भी मिली थी, लेकिन इसके बावजूद कॉलेज का निर्माण शुरू नहीं हो सका. वर्ष 2022 में तत्कालीन भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस मुद्दे को फिर से उठाया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामपुर दौरे के दौरान मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा भी की थी, लेकिन प्रोजेक्ट में कोई खास प्रगति नहीं हुई.
जिलाधिकारी ने बढ़ाया कदम
रामपुर के मौजूदा जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने इस प्रोजेक्ट को लेकर विशेष रुचि दिखाई और मेडिकल कॉलेज की फाइल को फिर से सक्रिय किया. जिला अस्पताल को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना तैयार की गई है. मेडिकल अधीक्षक एचके मित्रा के अनुसार यहां 500 बेड की सुविधा होगी और मरीजों के इलाज के लिए ओपीडी शुरू की जाएगी. इसके अलावा रेजीडेंस कॉलोनी और कॉलेज भवन के लिए अलग से जमीन की व्यवस्था भी की जाएगी.
युवाओं को मिलेगा पढ़ाई का अवसर
मेडिकल कॉलेज बनने से रामपुर के युवाओं को यहीं पर मेडिकल की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा. अभी तक उन्हें बड़े शहरों में जाना पड़ता था, जिससे आर्थिक और मानसिक रूप से परेशानी होती थी. वहीं, इस कॉलेज के बनने से इलाज भी सुगम होगा और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.
अब शासन की तरफ से मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर अंतिम स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. यह रामपुर के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा.
Location :
Rampur,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 10:11 IST