Last Updated:February 02, 2025, 12:30 IST
Gadchiroli News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में माओवादियों ने पुलिस मुखबिर होने के शक में सुखराम मडावी की हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह इस साल की पहली ऐसी घटना है. नक्सलियों ने मौके प...और पढ़ें
Gadchiroli News: इस वक्त देश में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियां जमकर हमला कर रही हैं. सीआरपीएफ के आक्रामक कदम के चलते इस वक्त नक्सली बौखलाए हुए हैं. यही वजह है कि वो अब उल-जलूल कदम उठाने लगे हैं. महाराष्ट्र भी नक्सलवाद की समस्या से कम ग्रस्त नहीं है. शनिवार को नक्लसवादियों ने एक 45 वर्षीय शख्स की महज इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उन्हें शक था कि यह व्यक्ति पुलिस का मुखबिर है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. संदिग्धों की तलाश सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं.
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में माओवादियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में भामरागढ़ तहसील के अंतर्गत किएर गांव में इस वारदात को अंजाम दिया. रविवार सुबह-सुबह इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार माओवादियों ने एक ‘‘निर्दोष आम नागरिक’’ की गला घोंटकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि मारे गए व्यक्ति की पहचान किएर गांव निवासी सुखराम मडावी के रूप में की गई है.
मुखबिर होने का शक
पुलिस ने बताया कि शव के पास मिले पर्चे में माओवादियों ने यह झूठा दावा किया है कि सुखराम पुलिस का मुखबिर था और उसने जिले के पेनगुंडा इलाके सहित कई जगहों पर नए शिविर खोलने में पुलिस की मदद की थी. अधिकारी ने बताया कि माओवादियों द्वारा यहां किसी आम नागरिक की हत्या किए जाने का इस साल यह पहला मामला है. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच जारी है.
नक्सलियों पर जारी है एक्शन
29 जनवरी को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत दो माओवादी मारे गए थे. पुलिस ने बताया कि यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर सोनुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में बुधवार तड़के हुई थी. कोलहन संभाग के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज रतन चौथे ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘सोनुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में सुबह करीब छह बज कर 35 मिनट के आसपास सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. तलाशी अभियान के दौरान एक महिला समेत दो शव बरामद किए गए.’’
First Published :
February 02, 2025, 12:30 IST
नक्सलियों ने युवक संग किया कांड, फिर पुलिस के लिए छोड़ गए एक पर्चा, सच खौफनाक