Last Updated:February 02, 2025, 15:12 IST
Milkipur Upchunav: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के मिल्कीपुर चुनावी रण का आखिरी बिगुल बज चुका है. समाजवादी पार्टी अपनी इस सीट को बचाने की कोशिश में जुटी है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी इस सीट को जीतकर अयोध्या में लोकसभ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सीएम योगी और अखिलेश यादव प्रचार में जुटे.
- बीजेपी लोकसभा चुनाव की हार का बदला लेना चाहती है.
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के मिल्कीपुर चुनावी रण का आखिरी बिगुल बज चुका है. सभी सियासी पार्टियां अपना पूरा जोर आजमाने में लगी हुई हैं. जहां, समाजवादी पार्टी (SP) अपनी इस सीट को बचाने की कोशिश में जुटी है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस सीट को जीतकर अयोध्या में लोकसभा चुनाव की हार का बदला लेने की कोशिश करती दिख रही है. इसको देखते हुए यह चुनाव काफी अहम हो गया है. आइए जानते हैं पार्टियों की रणनीतियों के बारे में…
मुलायम कुनबा लगा रहा जोर
गौरतलब है, लोकसभा चुनाव के बाद पिछले साल हुए यूपी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पूरा मुलायम कुनबा मिल्कीपुर में जीत को लेकर जोर लगाता दिख रहा है. कल 3 फरवरी को प्रचार का आखिरी दिन है. सपा करो और मरो के नारे के साथ आखिरी मंथन पर लगी हुई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दिल्ली से लखनऊ पहुंच गए हैं. उनका कल मिल्कीपुर में कार्यक्रम है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां के रण में उतरे हैं.
सीएम योगी ने खुद संभाली कमान
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दल अपनी-अपनी ताकत झोंक रहे हैं. सपा को मिल्कीपुर में हराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कमान संभाल ली है. मिल्कीपुर उपचुनाव की तपिश बढ़ाने के लिए हाल ही में यहां सांसद डिंपल यादव का रोड शो हुआ.
क्या बोले सीएम योगी?
योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में आज सपा पर जमकर हमला किया. उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘वर्षों बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं मगर तब भी सपा ने इसका विरोध किया था. इनके सभी ट्वीट इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ के विरोध में आए हैं. अभी तक 34 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई है.’
BJP ने कैबिनेट मंत्रियों की फौज को उतारा
बीजेपी ने मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए वहां पर कैबिनेट मंत्रियों की पूरी फौज को उतार दिया है. बीजेपी के 20 से 25 मंत्री चुनाव प्रचार कर चुके हैं. ऐसे में मिल्कीपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी और बीजेपी के लिए नाक का सवाल बन गई है. मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए फैजाबाद से मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी अपनी जान लगा दी है. यही नहीं समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी लगातार वहां पर कैंप कर रहे हैं.
यह चाहते हैं अखिलेश
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चाहते हैं कि मिल्कीपुर से एक संदेश उनके पक्ष में जाए. मगर, यह संदेश इतना आसान इसलिए भी नहीं है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने लगातार अपनी ताकत संगठन के जरिए से झोंक रखी है. हालांकि समाजवादी पार्टी कह रही है कि उनका प्रत्याशी जीतेगा.
कुछ ही घंटों का खेल
समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पास मिल्कीपुर सीट के लिए अब घंटों में ही समय बाकी बचा है. समाजवादी पार्टी एक तरफ जहां जीत को बरकरार रखना चाहती है. भारतीय जनता पार्टी इस विधानसभा को जीतकर समाजवादी पार्टी को बताना चाहती है कि उसकी जीत महज इत्तेफाक थी.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 15:12 IST
मिल्कीपुर में आज 'बाबा', कल बबुआ, BJP Vs SP की लड़ाई, जानें सियासी रणनीति