मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर आज सुबह तेज रफ्तार मर्सिडीज कार की चपेट में आकर पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह की है जब प्राइवेट कंपनी की एक मर्सिडीज़ कार के ड्राइवर ने एयरपोर्ट पर पैसंजेर्स को छोड़ने के बाद अपना नियंत्रण खो दिया और गेट नंबर 3 पर जाकर टकरा गई।
इस घटना में दो विदेशी नागरिकों और तीन एयरपोर्ट स्टाफ से जुड़े हुए लोगों को चोट आई है। विदेशी नागरिकों को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं एयरपोर्ट स्टाफ से जुड़े हुए एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला अचानक गाड़ी कब आई और उन्हें टक्कर मार दी। उनके एक साथी का पैर इस घटना में टूट गया।
फिलहाल मुंबई की सहार पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। एयरपोर्ट स्टाफ से जुड़े हुए लोगों के दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।