खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के सिर्रा गांव में एक मजदूर गुस्से से इतना आगबबूला हो गया कि उसने अपने मालिक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में मालिक का पैर कट गया और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
मजदूर ने मालिक के पैर और सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया। मजदूर के हमले में मालिक का पैर कट गया। जिसके बाद परिजन कटा हुआ पैर लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। गंभीर अवस्था में युवक को खंडवा से इंदौर रेफर किया गया। ये मामला देशगांव थाना चौकी का है।
मजदूर की पहचान जीवन के रूप में हुई है, वहीं खेत मालिक का नाम रामकृष्ण है। मजदूर जीवन के हमले में मालिक रामकृष्ण का पैर कट गया। हमले के बाद जीवन मौके से भाग गया और रामकृष्ण मौके पर तड़पता रहा। इसके बाद घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और रामकृष्ण को कटे हुए पैर के साथ जिला अस्पताल लाए।
जिला अस्पताल ने रामकृष्ण को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मजदूर ने मालिक पर कुल्हाड़ी से कई हमले किए हैं। ये हमला क्यों किया गया, अभी उसकी वजह सामने नहीं आई है। पुलिस सभी एंगल से इसकी जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी मजदूर फरार है और उसे ढूंढने की कोशिश की जा रही है। (इनपुट: खंडवा से प्रतीक मिश्रा)