Agency:Local18
Last Updated:February 02, 2025, 20:50 IST
Bengaluru news: बेंगलुरु में बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने नई पहल शुरू की है. अब घर से बाहर जाने पर लोग पुलिस को सूचना दे सकते हैं, जिससे रात में गश्त बढ़ाई जाएगी और बंद घरों की सुरक्षा सुनिश्चि...और पढ़ें
बेंगलुरु में हाल के महीनों में चोरी की घटनाओं में जबरदस्त इज़ाफा हुआ है. लोग अपने घरों को बंद कर छुट्टियों या काम के सिलसिले में बाहर जाते हैं, लेकिन लौटने पर उन्हें अपने घर में चोरी का सामना करना पड़ता है. ऐसे मामलों को रोकने के लिए बेंगलुरु पुलिस ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. अब अगर आप अपने घर से बाहर जा रहे हैं, तो आप खुद पुलिस को इसकी जानकारी दे सकते हैं, जिससे पुलिस आपके घर की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
कैसे काम करेगी यह योजना?
इस योजना के तहत, अगर कोई व्यक्ति शहर से बाहर जा रहा है और उसका घर बंद रहेगा, तो वह अपने घर की तस्वीर पुलिस को भेज सकता है. इसके लिए बेंगलुरु साउथ कंट्रोल रूम के नंबर 080-22943111 या 9480801500 पर संपर्क किया जा सकता है. पुलिस इस जानकारी को दर्ज कर लेगी और इसे दक्षिण बेंगलुरु के 18 पुलिस स्टेशनों के साथ साझा करेगी. हर शाम, स्थानीय पुलिस स्टेशन इस सूची के आधार पर अपनी रात की गश्त की योजना बनाएंगे और उन घरों की निगरानी करेंगे, जिनके मालिक शहर से बाहर हैं.
बेंगलुरु में चोरी के आंकड़े डराने वाले
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में बेंगलुरु में 879 घरों में रात के समय चोरी की घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें से केवल 264 मामलों को ही सुलझाया जा सका. 2022 में 702 और 2021 में 654 चोरी के मामले सामने आए थे. यह साफ दर्शाता है कि घरों में सेंधमारी का खतरा लगातार बढ़ रहा है.
रात में बढ़ाई जाएगी पुलिस की गश्त
इस योजना के तहत हर रात पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी. पहले, सुबह की गश्त करने वाले पुलिसकर्मी बंद घरों की पहचान कर रात की गश्त करने वाली टीम को इसकी जानकारी देते थे. यह तरीका धीमा और असंगठित था, जिससे कई घरों की निगरानी नहीं हो पाती थी. लेकिन अब नागरिक खुद पुलिस को जानकारी देकर अपने घरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं. इससे पुलिस पहले से ही सतर्क रहेगी और खासतौर पर उन घरों पर निगरानी रखेगी, जहां कोई मौजूद नहीं है.
पुलिस की नई पहल से सुरक्षित होंगे आपके घर
बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि उनका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी घर चोरों के निशाने पर न आए. पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद इस पहल के प्रभाव का आकलन कर रहे हैं और अगर यह सफल रहती है, तो इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा.
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
February 02, 2025, 20:50 IST