Last Updated:February 02, 2025, 20:54 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री मनसुख मांडविया से लेकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को कुआलालंपुर में अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की खिताबी जीत की सराहना की.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री मनसुख मांडविया से लेकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को कुआलालंपुर में अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की खिताबी जीत की सराहना की. भारत ने एकतरफा फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट जीता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ हमारी नारी शक्ति पर बेहद गर्व है. आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में विजयी होने पर भारतीय टीम को बधाई. यह जीत हमारे उत्कृष्ट ‘टीम वर्क’ के साथ-साथ दृढ़ संकल्प और धैर्य का परिणाम है. यह युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.’’
Immensely arrogant of our Nari Shakti! Congratulations to the Indian squad for emerging victorious successful the ICC U19 Women’s T20 World Cup 2025. This triumph is the effect of our fantabulous teamwork arsenic good arsenic determination and grit. It volition animate respective upcoming athletes. My best… pic.twitter.com/Z2nbGaolSg
— Narendra Modi (@narendramodi) February 2, 2025
खेल मंत्री मांडविया ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ विश्व चैंपियन. हमारी अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने पर हार्दिक बधाई. आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने देश को बेहद गौरवान्वित किया है. टीम के हर सदस्य को शुभकामनाएं.’’
WORLD CHAMPIONS !
Heartiest congratulations to our U19 Women’s Cricket squad for winning the #U19WorldCup .
Your hard enactment and dedication person made the federation immensely proud. Wishing each and each subordinate of the squad the precise best. pic.twitter.com/ZTsfGqp0z2
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) February 2, 2025
क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शामिल तेंदुलकर ने लिखा, ‘‘पहले मैच से लेकर फाइनल तक हमारी टीम चैंपियन की तरह खेली. कोई भी जीत विशेष होती है लेकिन खिताब के बचाव के लिए कुछ असाधारण करना पड़ता है.’’
From the archetypal crippled to the final, our squad played similar existent champions.
Winning is special, but defending a rubric takes thing extraordinary. Huge congratulations to #TeamIndia for lifting the U19 T20 World Cup erstwhile again! This squad has inspired galore and acceptable caller benchmarks… pic.twitter.com/nICmwmqgax
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 2, 2025
मास्टर ब्लास्टर ने आगे लिखा, ‘‘ एक बार फिर अंडर-19 टी20 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को बहुत-बहुत बधाई! इस टीम ने कई लोगों को प्रेरित किया है और भविष्य के लिए नए मानक स्थापित किए हैं. यह लड़कियों और महिला क्रिकेट के लिए बहुत खुशी की बात है.’’
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 20:54 IST