Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 02, 2025, 21:03 IST
Mahakumbh Stampede: बेगूसराय से महाकुंभ गए पति-पत्नी स्नान के दौरान एक दूसरे से अलग हो गए. इस घटना की जानकारी पिता ने फोन कर बेटे को दी. जिसके बाद परिवार के लोग परेशान हो गए और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे ह...और पढ़ें
मां पिता का फोटो दिखाते हुए परिवार के सदस्य
हाइलाइट्स
- मां कुंभ मेले की भगदड़ में लापता हुईं.
- परिवार ने मां की तलाश के लिए प्रशासन से मदद मांगी.
- पिता ने फोन पर बेटे को भगदड़ की जानकारी दी.
बेगूसराय. हिंदी प्रदेश में आपने अक्सर लोगों को एक दूसरे से मजाक करते सुना होगा. ‘अरे कुंभ के मेले में बिछड़ गए थे क्या’. ठीक ऐसी ही कहानी बिहार के बेगूसराय से सामने आई है. यहां एक मां और पिता को धर्म की नगरी प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए तीन भाइयों ने मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान के लिए रवाना कर दिया. इसके बाद दोनों दंपति अपने पुत्र पुत्रवधू को धर्म की नगरी प्रयागराज से फोन के माध्यम से संपर्क करते रहे और वहां के किस्से कहानी सुनाते रहे लेकिन इस दौरान 28 जनवरी की सुबह के बाद से बातचीत बंद हो गई. घर वाले परेशान थे उसी वक्त पिता ने फोन पर बताया कि मां कुंभ मेले की भगदड़ में बिछड़ गई है. जिसके बाद से पूरा परिवार मां की तलाश में परेशान होकर कुंभ मेले में जारी टोल फ्री नंबर के माध्यम से मदद की गुहार लगा रहा है. इस दौरान लोकल 18 से पूरी कहानी बेटे ने साझा की.
लापता संपत्ति के पुत्र रवि रविन्द्र महतो ने बताया कि 26 जनवरी की सुबह में हम सभी भाइयों ने मिलकर मां पिता को बस में चढ़ा दिया था. इसके बाद कुंभ स्नान के लिए निकल पड़े. हम सभी भाइयों ने मिलकर तकरीबन ₹25000 और आधार कार्ड माता पिता को अपने पास रखने के लिए कह दिया था. इसके बाद 28 की सुबह के बाद मां से बातचीत नहीं हुई और फिर पिता ने फोन पर बताया कि मां लापता हो गई है. पिता ने बताया जिस कुटिया में हम रहते थे उसी कुटिया में हमारा सारा खाने पीने का सामान और पैसे रखे हुए हैं. लेकिन वो कुटिया कहां है हमें पता भी नहीं चल पा रहा है. सेक्टर 16 में रहते थे. भगदड़ के बाद से सारा सामान लापता हो गया है.
परिवार ने खोजने की लगाई गुहार
बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर निवासी रामचंद्र महतो और संझा देवी पति पत्नी महाकुंभ में मौनी अमावस्या की रात डुबकी लगाने संगम तट पर गए थे. महाकुंभ मेले के सेक्टर 16 के पास स्नान कर रहे थे. पुत्र के मुताबिक पिता मां के कपड़ों पायल आदि समान की रखवाली कर रहे थे और मां स्नान कर रही थी. इसी दौरान भगदड़ हो गई फिर मां पिता से अलग हो गई. जिसके बाद से मां की तलाश कर रहे हैं. पुत्र ने लोकल 18 के माध्यम से मां की तलाश करने के लिए जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
Location :
Begusarai,Begusarai,Bihar
First Published :
February 02, 2025, 21:03 IST