मुंबई: क्या महाराष्ट्र् में सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे की शिवसेना बिखर जाएगी? क्या एकनाथ शिंदे के बजाय कोई दूसरा नेतृत्व शिवसेना के अंदर तैयार किया जा रहा है? ये सवाल इसलिए लाजिमी है क्योंकि शिवसेना उद्धव के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना में कलह मचा हुआ है और कुछ विधायक दूसरा गुट बना रहे हैं।
गद्दारों की गैंग
आदित्य ठाकरे ने शिवसेना शिंदे को गद्दारों की गैंग करार दिया। उन्होंने कहा कि 20/21 विधायकों का की संख्या महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा- वहां कैप्टन कौन है ( एकनाथ शिंदे ) जो रूठ के गांव गये थे। जो उप कप्तान है उसे कप्तान बनना है। ऐसा हम सुन रहे हैं। पूरी लड़ाई उसी के लिए है।
फोन टैपिंग का आरोप
आदित्य ठाकरे ने कहा कि जो हमने कहा वह सच है। फोन टैपिंग हो रहा है। बता दें कि इसके पहले संजय राउत भी बयान दे चुके हैं कि बीजेपी एकनाथ शिंदे की जगह उदय सामंत को तवज्जो दे रही है। शिवसेना के विधायकों का एक गूट शिंदे की बजाय उदय सामंत के सपोर्ट में है। शिंदे का इस्तेमाल कर अब बीजेपी उन्हें बाहर कर देगी।