Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 02, 2025, 21:04 IST
Saharsa Bihar Rozgar Mela 2025: सहरसा के बेराेजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 5 से लेकर 7 फरवरी तक जिले अलग-अलग प्रखंडों में जॉब कैंप लगाया जाएगा. जॉब कैंप 30 पदों पर बहाली होगी. वहीं चयनित युवाओं को 9300 से ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सहरसा में 5-7 फरवरी तक जॉब कैंप लगेगा.
- 30 पदों पर बहाली, सैलरी 9300 से 14 हजार तक.
- कार्य क्षेत्र सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया.
सहरसा. यदि आप शिक्षित बेरोजगार हैं और रोजगार की तालाश कर रहे हैं तो, यह खबर आपके लिए काम की है. जिले में तीन दिनों के लिए अलग-अलग प्रखंड में रोजगार कैंप लगाया जा रहा है. इस जॉब कैंप में शामिल होकर युवा रोजगार हासिल कर कर सकते हैं. युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ही सहरसा जिले में 5 फरवरी से तीन दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. बारहवीं पास युवा इसमें शामिल होकर जॉब हासिल कर सकते हैं.
30 पदों पर युवाओं की होगी बहाली
श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय सहरसा द्वारा 5 फरवरी को कहरा प्रखंड परिसर, 6 फरवरी को सौरबाजार प्रखंड परिसर एवं 7 फरवरी को सोनवर्षा प्रखंड कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेले में कुल 30 पदों पर बहाली होगी. वही यह जॉब कैंप सुबह के 10 बजे से शाम के 4 बजे तक रहेगा, इस जॉब कैंप में इच्छुक उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड कंपनी इस जॉब कैंप में शामिल होंगे. जिसमें सेल्स एग्जीक्यूटिव के लिए 30 पदों पर बहाली होगी. वहीं उम्र सीमा 20 से 39 वर्ष होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य है.
14 हजार तक युवाओं को मिलेगी सैलरी
जॉब कैंप में कंपनी अपने मानक के अनुरूप युवाओं का चयन करेगी. चयनित युवाओं को कंपनी की ओर से 9300 से लेकर 14 हजार तक की सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा अन्य सुविधा भी प्रदान की जाएगी. वहीं कार्य स्थल सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया होगा. इसके साथ ही इस कंपनी में काम करने वाले युवक के लिए पीएफ, मेडिकल, बोनस, बाइक लोन, पर्सनल लोन सहित अन्य सुविधा प्रदान की जाएगी. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक भरत जी राम ने बताया कि जिले में लगातार रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, ताकि बेरोजगारी के ग्राफ को कम किया जा सके एवं अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले. इसके लिए विभाग लगातार रोजगार मेला का आयोजन करा रहा है.
First Published :
February 02, 2025, 21:04 IST