Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 19:07 IST
हिमाचल प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर अनोखी पहल की जा रही है. जनसंपर्क विभाग के कलाकार नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं. यह अभियान जिले के विभिन्न हिस्सों में चलाया जा ...और पढ़ें
जन संपर्क विभाग धर्मशाला के कलाकार
हाइलाइट्स
- नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
- कांगड़ा को 14 डिविजनों में बांटकर अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
- कलाकारों का मानना है कि जागरूकता से लोग यातायात नियमों को हल्के में नहीं लेंगे.
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर चल रहे अभियानों में जनसंपर्क विभाग के कलाकारों की भूमिका अहम हो गई है. ये कलाकार नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं. धर्मशाला जिला जनसंपर्क विभाग के कलाकार जिले के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में बता रहे हैं, जिससे सड़क हादसों को कम किया जा सके.
इस अभियान को RTO (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) और जनसंपर्क विभाग मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं. सड़क सुरक्षा को लेकर RTO कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इनका उद्देश्य आम जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग बनाना है.
नुक्कड़ नाटकों के जरिए जागरूकता अभियान
जनसंपर्क विभाग के कलाकार सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटकों का मंचन कर रहे हैं. इससे अधिक से अधिक लोगों तक संदेश पहुंचाया जा सके. नुक्कड़ नाटकों की खासियत यह है कि ये मनोरंजन के साथ-साथ महत्वपूर्ण संदेश भी देते हैं. जब लोग नाटकों को देखना शुरू करते हैं तो वे अनजाने में ही यातायात नियमों की गंभीरता को समझने लगते हैं. कलाकारों का मकसद केवल प्रदर्शन करना नहीं, बल्कि लोगों को यातायात नियमों को लेकर सोचने और उन्हें अपनाने के लिए प्रेरित करना है.
संपूर्ण जिले में कार्यक्रमों का आयोजन
जिला को 14 डिविजनों में विभाजित किया गया है. कलाकार अलग-अलग दिनों में सार्वजनिक स्थलों पर जाकर नाटकों का मंचन कर रहे हैं. ये स्थल ऐसे स्थानों पर चुने गए हैं जहां लोगों की अधिक आवाजाही होती है. जिससे अधिकतम लोग इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बन सकें.
कलाकारों का क्या कहना है?
जनसंपर्क विभाग के कलाकार रोहित बोरा और रीना का कहना है कि वे विभाग के निर्देशानुसार लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. उनका मानना है कि जागरूकता बेहद जरूरी है. जब लोग यातायात नियमों के बारे में जागरूक होते हैं, तो वे उन्हें हल्के में नहीं लेते, बल्कि सही तरीके से उनका पालन करते हैं.
इस तरह के अभियानों से न सिर्फ सड़क हादसों में कमी आएगी, बल्कि यातायात नियमों के पालन की आदत भी विकसित होगी. जनसंपर्क विभाग की यह पहल निश्चित रूप से हिमाचल में सुरक्षित यातायात के प्रति लोगों की मानसिकता बदलने में मददगार साबित हो रही है.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 19:07 IST