गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में बुलडोजर खूब गरज रहा है। यहां आज गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है और 40 फ्लैटों वाली चार मंजिला बिल्डिंग को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध कालोनियों पर बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है। आज प्रवर्तन जोन-3 के ग्राम मटियाला व रसूलपुर सिकरौड़ा में सतीश, मो अली और मो सादाब द्वारा अवैध रूप से विकसित की जा रही 5 अवैध कालोनियां प्रारंभिक तौर पर रोकी गईं। इसका विकासकर्ताओं/निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हें नियंत्रित किया गया और काम को बंद कराने की कार्रवाई जारी रखी गई।
इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों से यह अपील की गई कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में भूखण्डों की खरीद या बिक्री ना करें। इसके साथ ही प्राधिकरण ने कॉलोनाइजरों के साइट ऑफिस को भी बुलडोजर से ध्वस्त किया है और दीवारों पर लगे कॉलोनियों के विज्ञापन को भी काला पेंट करा दिया है।
हालही में बुलंदशहर में भी गरजा था बुलडोजर
हालही में यूपी के बुलंदशहर के कोतवाली देहात के ग्राम दरियापुर, दिल्ली रोड पर तैय्यब खान द्वारा लगभग 12 बीघा में अवैध रूप से बनायी गयी कालोनी को ध्वस्त कर दिया गया था। विकास प्राधिकरण लगातार अवैध कॉलोनियों को लेकर अभियान चलाए हुए है। दरअसल बिना नक्शा पास किए कॉलोनी काटकर प्लाटिंग की जा रही है। इसकी सूचना पर विकास प्राधिकरण की टीम ने इस मामले की जांच की।
जिसके बाद इसके जिम्मेदार लोगों को नोटिस देने के बाद बुलडोजर की कार्रवाई की गई। प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति बिना अप्रूवल कॉलोनी में प्लॉट ना खरीदे। अपने पैसा ना लगाए। प्रशासन ने यहां पर बन रही कॉलोनी को अवैध बताया है। (इनपुट: जुबैर अख्तर)
गाजियाबाद में बिल्डिंग गिराने का वीडियो-