India vs England 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के मैदान पर ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया है।
रिंकू सिंह की जगह हुई थी स्क्वाड में एंट्री
पहले टी20 मैच के बाद भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन हो गई थी। इसी वजह से वह दूसरे और तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए थे। वहीं नीतिश रेड्डी भी चोटिल होकर टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने इसके रिप्लेसमेंट के तौर पर शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को स्क्वाड में मौका दिया। रमनदीप स्क्वाड में तो आ गए, लेकिन उन्हें सीरीज के चारों मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया। जबकि शिवम दुबे को चौथे और पांचवे टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया।
एक भी मैच की Playing 11 में नहीं मिला मौका
शानदार फॉर्म में होने के बावजूद भी रमनदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। रमनदीप ने भारतीय टीम के लिए साल 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम के लिए 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 15 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम एक विकेट भी दर्ज है।
KKR के लिए जीत चुके आईपीएल खिताब
रमनदीप सिंह आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 20 मैचों मे 170 रन बनाए हैं। आईपीएल 2024 में केकेआर की टीम ने खिताब जीता था। तब वह केकेआर की टीम हिस्सा थे।
भारत की प्लेइंग इलेवन:
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती