Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 02, 2025, 19:25 IST
PPU Pre-PhD Nomination Test: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की प्री-पीएचडी नामांकन टेस्ट को लेकर सूचना जारी कर दी है. प्री-पीएचडी टेस्ट 25 विषयों में कराने का निर्णय लिया गया है. कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने बताया ...और पढ़ें
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन शुरू
हाइलाइट्स
- पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू.
- 25 विषयों में 803 सीटों पर प्री-पीएचडी टेस्ट 23 मार्च को.
- आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी, विलंब शुल्क के साथ 22 फरवरी.
पटना. पीएचडी में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की प्री- पीएचडी नामांकन टेस्ट की अधिसूचना जारी हो गई. नामांकन के लिए होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ppup.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी तक बिना लेट फाइन के साथ स्वीकार होंगे.
वहीं विलंब शुल्क के साथ आवेदन का मौका 22 फरवरी तक दिया जाएगा. आपको बता दें कि प्री-पीएचडी टेस्ट 25 विषयों में कराने का निर्णय लिया गया है. कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने बताया कि प्री पीएचडी नामांकन टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन आ रहे हैं.
इतनी है आवेदन फीस
पीपीयू शोध को बढावा देने के लिए प्री-पीएचडी टेस्ट 25 विषयों में 803 सीटों पर कराने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा 23 मार्च को आयोजित की जाएगी. आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को डेढ हजार रुपये, आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के साथ-साथ सभी कोटि की महिला अभ्यर्थियों को
एक हजार रुपये देने होंगे.
दो पेपर की होगी परीक्षा
कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने बताया कि दो पेपर की बहुविकल्कपीय परीक्षा नेट की तर्ज पर ली जाएगी. परीक्षा में पीजी में सफल अभ्यर्थियों को ही शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके पहले पेपर में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक घटना से संबंधित प्रश्न होंगे. दूसरे पेपर में पीजी लेवल के प्रश्न होंगे. दोनों पेपर में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा. इसमें इंटरव्यू और पीजी के अंक के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी.
इन सब्जेक्ट में कर सकते हैं पीएचडी
कुलसचिव प्रो. एनके झा ने बताया कि सबसे अधिक राजनीतिज्ञ विज्ञान में 74 सीटें है. इसके अलावा हिन्दी में 70, लोक प्रशासन में 05, रसायनशास्त्र में 66, अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान में 57-57, बॉटनी में 56, दर्शनशास्त्र में 48, इतिहास में 48, भौतिकी में 38, कॉमर्स में 25, जूलोजी में 24, गणित में 16, इलेक्ट्रोनिक्स में 07, एआइ एंड एएस में 15, भूगोल में 12, समाजशास्त्र में 20, गृह विज्ञान में 19, एलएसडब्ल्यू में 05, अंग्रेजी में 72, संस्कृत में 22, उर्दू में 12, संगीत में 02, पाली में 15 और मैथिली में 07 सीटों पर नामांकन लिए जाएंगे.
First Published :
February 02, 2025, 19:18 IST