Agency:पीटीआई
Last Updated:February 02, 2025, 19:20 IST
Airport News: देशभर के एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF के कंधों पर होती है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास की सिक्योरिटी भी काफी सख्त रहती है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके. मुंबई इंटरनेशनल एयरपो...और पढ़ें
मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी होने के नाते मुंबई में एयर ट्रैवल का क्रेज काफी ज्यादा है. जरूरी काम की वजह से लोगों को प्लेन से यात्रा करनी पड़ती है, ऐसे में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट काफी व्यस्त रहता है. यहां हर दिन हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इसे देखते हुए एयरपोर्ट के बाहरी क्षेत्र में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं. ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए भी स्पेशल अरेंजमेंट रहता है. एयरपोर्ट पहुंचने वालों के लिए कार पार्किंग की सुविधा भी रहती है. मुंबई एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में ही बड़ा हादसा हो गया. लग्जरी मर्सिडीज बेंज कार ने एक के बाद एक 5 लोगों को कुचल दिया. कार के अचानक बेकाबू होने से एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में खलबली मच गई. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार, मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 के पार्किंग स्थल पर रविवार सुबह एक मर्सिडीज कार की टक्कर से दो विदेशियों सहित 5 लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है. सहार पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि लग्जरी कार का ड्राइवर एक यात्री को उतारने के लिए एयरपोर्ट पर आया था, लेकिन उसने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया. इसके चलते यह दुर्घटना टर्मिनल-2 के पार्किंग क्षेत्र में हुई. कार के अचानक से बेकाबू होने से मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.
IGI एयरपोर्ट जानेवालों गांठ बांध लो यह बात, नहीं तो होगी फजीहत, 4 से 6 महीनों तक रहेगा ऐसा ही हाल
आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी के अनुसार, कार ड्राइवर की पहचान नवी मुंबई निवासी परशुराम चिंचोलप्पा दादानवरे (34) के रूप में हुई है. उसे लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पांच घायलों में दो विदेशी नागरिक शामिल हैं, जिन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, एयरपोर्ट के घायल तीन कर्मचारियों का कूपर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होने के बावजूद हुई इस घटना से ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.
एक्सीलेटर पर पैर पड़ने का संदेह
एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घटना की वजहों के बारे में बताया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि दादानवरे ने कार के ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया, जिसके कारण मर्सिडीज कार एयरपोर्ट गेट नंबर एक पर स्पीड ब्रेकर से आगे निकल गई. अब इस मामे की जांच के तहत वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 02, 2025, 19:20 IST