Last Updated:February 02, 2025, 17:15 IST
Womens U19 T20 WC 2025: भारत ने आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया. भारत की ओर से जीत में गोंगाडी त्...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भारत ने अजेय रहते हुए जीता अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप खिताब
- फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
- भारत ने लगातार दूसरी बार विश्व खिताब अपने नाम किया
नई दिल्ली. टीम इंडिया अजेय रहते हुए अंडर 19 महिला टी20 विश्व विजेता बनने वाली पहली टीम बन गई है. भारत ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रविवार को एकतरफा फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया.टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप खिताब जीत लिया. भारत इस खिताब को दो बार जीतने वाला पहला देश बन गया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 83 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 गेंद शेष रहते 11.2 ओवर में 1 विकेट पर 84 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की.
उदीयमान गोंगाडी त्रिशा 33 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर भारत की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं. जबकि सानिका चाल्के ने भी 22 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन की अटूट साझेदारी भी की. सानिका ने विनिंग शॉट खेला . उन्होंने चौका जड़कर भारत को ऐतिहासकि जीत दिलाई. त्रिशा ने इससे पहले गेदबाजी में भी कमाल करते हुए 15 रन पर 3 विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई. पारुनिका सिसोदिया (छह रन पर दो विकेट), आयुषी शुक्ला (नौ रन पर दो विकेट) और वैष्णवी शर्मा (23 रन पर दो विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए.
Flawless & fearless! 🏆
Sanika’s winning changeable seals the crown astatine the Under-19 T20 World Cup again! 🇮🇳#U19WorldCup #MCA #Mumbai #BCCI #Cricket pic.twitter.com/c0Yi0GDTPM
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) February 2, 2025
भारतीय गेंदबाज साउथ अफ्रीका पर रहे हावी
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसे भारतीय गेंदबाजों ने गलत साबित किया. दक्षिण अफ्रिका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. उसकी ओर से माइकी वान वूर्स्ट (23) शीर्ष स्कोरर रहीं. टीम की सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाईं जबकि चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को त्रिशा और जी कमालिनी (08) ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. रेनेके ने कमालिनी को सिमोन लॉरेन्स के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा.
त्रिशा ने 8 चौके जड़े, सानिका विजयी चौका लगाया
त्रिशा ने हालांकि इसके बाद सानिका के साथ मिलकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. त्रिशा ने 33 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे जबकि सानिका ने 22 गेंद की अपनी पारी में चार चौके जड़े. उप कप्तान सानिका ने स्क्वायर लेग पर चौका जड़कर भारत की जीत सुनिश्चित की जिसके बाद भारत की युवा खिलाड़ियों को तिरंगे के साथ जश्न मनाते देखा गया. सानिका ऩे मैच के बाद कहा, ‘मैं पिछले दो साल से इस लम्हें का सपना देख रही थी और मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैंने विजयी चौका मारा. यह अवास्तविक सा लगता है. टीम की मेरी साथियों के समर्थन ने अंतर पैदा किया और इस लम्हें को मैं हमेशा सहेजकर रखूंगी.’
पारुनिका ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई
पारुनिका ने खाता खोले बिना सिमोन को आउट करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरुआत में ही बैकफुट पर आ गई.दाएं हाथ की तेज गेंदबाज शबनम शकील (सात रन पर एक विकेट) ने इसके बाद जेमा बोथा को आउट करके चार ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 20 रन किया. आयुषी ने इसके बाद दियारा रामलकन (03) को बोल्ड किया. दक्षिण अफ्रीका की टीम 10 ओवर में तीन विकेट पर 33 रन ही बना सकी थी. कप्तान रेनेके (07) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन त्रिशा ने उन्हें आउट कर दिया. माइकी ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर रन गति में इजाफा करने की कोशिश की लेकिन त्रिशा की गेंद पर कमालिनी ने उन्हें स्टंप कर दिया. दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ आठ रन जोड़कर गंवाए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 17:15 IST