Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 17:16 IST
Mahakumbh Amrit Kalash: दुनिया के हर कोने में इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ की धूम है. धर्म, अध्यात्म और संस्कृति के इस महापर्व का उत्साह शहर में भी दिखाई दे रहा है. राजधानी के युवाओं की टोली ने प्रयागराज महाकुंभ ...और पढ़ें
भोपाल के युवाओं ने महाकुंभ के लिए अमृत कलश तैयार किए हैं.
हाइलाइट्स
- भोपाल के युवाओं ने महाकुंभ के लिए अमृत कलश तैयार किए.
- अमृत कलश महामंडलेश्वरों को भेंट किए जाएंगे.
- कलशों में गंगाजल, पंचरत्न, और तीर्थ स्थलों की मिट्टी रखी गई.
Amrit Kalash Mahakumbh: दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ 2025 को लेकर पूरे देश में जबरदस्त उत्साह है. इस ऐतिहासिक पर्व के लिए भोपाल के सेवा संकल्प युवा संगठन के सदस्यों ने विशेष ‘अमृत कलश’ तैयार किए हैं, जिन्हें प्रयागराज ले जाकर अखाड़ों के महामंडलेश्वरों और मुखियाओं को भेंट किया जाएगा.
अमृत कलश यात्रा
सेवा संकल्प युवा संगठन की टीम ने 7 अमृत कलश तैयार कर 31 जनवरी को पिपलेश्वर महादेव मंदिर से यात्रा शुरू की. इस यात्रा के दौरान महिलाओं ने हार-फूल से यात्रियों का स्वागत किया और पूरे विधि-विधान से इन कलशों की पूजा-अर्चना की गई.
कैसे बनाए गए अमृत कलश?
स्टील के कलश को जरी और कुंदन नगों से भगवा रंग की लेस लगाकर सजाया गया. इन कलशों में गऊशाला की मिट्टी, तीर्थ स्थलों की मिट्टी, गंगाजल, पंचरत्न, सुपारी, हल्दी, अनाज, आम के पत्ते और श्रीफल रखे गए. पूजन और अभिषेक के बाद इन कलशों को श्री बड़ वाले महादेव मंदिर में दो दिन तक रखा गया। यह अमृत कलश सन्यासियों के 4, बैरागियों के 2 और 1 उदासीन अखाड़े के महामंडलेश्वरों को भेंट किए जाएंगे.
किन अखाड़ों को भेंट किए जाएंगे अमृत कलश?
भोपाल के युवा प्रयागराज पहुंचकर 7 प्रमुख अखाड़ों के महामंडलेश्वरों को ये विशेष कलश भेंट करेंगे:
जूना अखाड़ा
निरंजनी अखाड़ा
महानिर्वाणी अखाड़ा
दिगंबर अखाड़ा
निर्मोही अखाड़ा
निर्वाणी अखाड़ा
पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा
Location :
Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 17:16 IST