Agency:Local18
Last Updated:February 02, 2025, 19:50 IST
Bangarapete festival: बैंगलुरु के पास बंगारपेटे गांव में 9 साल में एक बार होने वाले महोत्सव में गुरु ने सिर पर 10 नारियल फोड़े, बिना खरोंच के. भक्त मंत्रमुग्ध होकर देख रहे थे.
हाइलाइट्स
- गुरु जी ने सिर पर 10 नारियल फोड़े, बिना खरोंच के.
- बैंगलुरु के पास बंगारपेटे गांव में 9 साल में एक बार होता है उत्सव.
- तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में हजारों भक्त उमड़े.
बैंगलुरु: सोचिए, कोई आपके सिर पर नारियल फोड़े और आपको खरोंच तक न आए. सुनने में अजीब लगता है, लेकिन बैंगलुरु के पास बंगारपेटे के एक गांव में यह अनोखा चमत्कार सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों से देखा. गांव में उत्सव का माहौल था. भक्तों की भीड़ उमड़ी थी और सभी इस रहस्यमयी परंपरा को देखने के लिए उत्साहित थे. नारियल फोड़ने की इस परंपरा को निभाने के लिए कुरुबा समाज के गुरु आगे आए और फिर देखते ही देखते उन्होंने अपने सिर पर एक नहीं, बल्कि पूरे 10 नारियल फोड़ डाले. हैरानी की बात ये कि नारियल तो दो टुकड़ों में बंटते गए, लेकिन गुरु जी को एक खरोंच भी नहीं आई.
यह नजारा देख भक्तों की उत्सुकता और बढ़ गई. वे मंत्रमुग्ध थे, आश्चर्यचकित थे और पूरी श्रद्धा के साथ इस चमत्कार को देख रहे थे.
9 साल में एक बार होता है यह भव्य उत्सव!
बता दें कि गांव में हर 9 साल में होने वाले इस बड़े आयोजन के लिए बैल को लाकर भंडार पूजा की जाती है. इस बार भी जब बैल को लाया गया, तो पूरे गांव में उत्सव का माहौल बन गया. त्यारनहल्ली सिद्धेश्वरस्वामी, बिरेश्वरी भत्तेश्वर और श्री ईरामुद्दम्मा देवताओं के महोत्सव की शुरुआत हो चुकी थी. तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में बंगारपेटे तालुक के सैकड़ों गांवों से हजारों भक्त उमड़ पड़े.
यहां मॉडल नहीं, रिक्शों का ब्यूटी कॉन्टेस्ट! फ्रिज, पंखा और WiFi वाला रिक्शा लूट ले गया महफिल
बता दें कि त्यारनहल्ली सिद्धेश्वरस्वामी बिरेश्वरी भत्तेश्वर, श्री ईरामुद्दम्मा देवताओं का बड़ा महोत्सव कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. 9 साल में एक बार होने वाले इस भव्य देवता उत्सव में बंगारपेटे तालुक के सैकड़ों गांवों के कुरुबा समाज के हजारों लोग भाग लेते हैं. 2 फरवरी को देवता का मिलन, 5 फरवरी को देवता कार्य, कुलबंधवों की भेंट, शाम को रस मंजरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, और 6 फरवरी को वीरकुमारों पर नारियल फोड़ना, शाम को दीप आराधना, दीपोत्सव और महा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
First Published :
February 02, 2025, 19:50 IST
गुरु जी ने सिर पर फोड़े 10 नारियल, फिर भी नहीं आई खरोंच, देखते रहे सैकड़ों लोग