Last Updated:February 02, 2025, 12:22 IST
ममता कुलकर्णी, 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस, महामंडलेश्वर बनने के कारण चर्चा में हैं। उन्होंने सेमी न्यूड फोटोशूट और विवादास्पद गानों पर सफाई दी, और अपने करियर व पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की।
हाइलाइट्स
- ममता कुलकर्णी ने सेमी न्यूड फोटोशूट पर सफाई दी.
- ममता ने कहा, 'मैं उस समय मासूम थी और नौवीं क्लास में पढ़ती थी.'
- ममता ने विवादित गानों पर कहा, 'हमारा ध्यान डांस स्टेप्स पर होता है.'
नई दिल्ली : ममता कुलकर्णी 90 के दशक की एक फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में एक्टिंग की है. उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान, और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया. इन दिनों ममता महामंडलेश्वर बनने के वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में दिए गए आपकी अदालत में एक इंटरव्यू में ममता ने अपने करियर, पर्सनल लाइफ और कुछ विवादों पर खुलकर बात की.
ममता कुलकर्णी ने 90 के दशक में स्टारडस्ट मैगजीन के लिए सेमी न्यूड फोटोशूट कराया था, जिसके बारे में पत्रकार रजत शर्मा ने उनसे सवाल किया. ममता ने इस पर बताया कि उस समय उन्हें इस फोटोशूट को अश्लील मानने का कोई कारण नहीं दिखा. उन्होंने कहा, ‘मुझे डेमी मूर की एक फोटो दिखाई गई थी, जो मुझे अश्लील नहीं लगी. मैं उस समय बहुत मासूम थी और नौवीं क्लास में पढ़ती थी.’ ममता ने ये भी कहा कि उन्होंने उस समय ये भी कहा था कि वो अभी भी वर्जिन हैं, लेकिन लोगों को ये बात हजम नहीं हुई.
सेक्स और पोर्नोग्राफी पर ममता का बयान
ममता ने ये भी साफ किया कि जब तक किसी को सेक्स के बारे में जानकारी नहीं होती, तब तक वो इसे गलत नहीं समझता. ममता ने स्वीकार किया कि वो सेक्स के बारे में नहीं जानती थीं और इसलिए न्यूड फोटोशूट को लेकर भी उन्हें कोई गलत भावना नहीं थी. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी पोर्नोग्राफी या पोर्न वीडियो नहीं देखे.
अश्लील गानों पर ममता का जवाब
रजत शर्मा ने ममता से उनके कुछ गानों के बारे में भी सवाल किया, जिनमें विवादास्पद बातें थी. खासतौर पर, ममता के गाने ‘छत पर सोया था बहनोई’ पर सवाल किया गया. ममता ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘हमारा ध्यान डांस स्टेप्स पर होता है, न कि गाने के बोल पर. हम सिर्फ अपने डांस स्टेप्स पर ध्यान देते हैं.’
ममता कुलकर्णी का करियर हमेशा चर्चा में रहा है और उनकी पर्सनल लाइफ भी विवादों से कम नहीं रही. उनके सेमी न्यूड फोटोशूट और गानों पर उठे सवालों के बाद ममता ने अपनी सफाई दी और इन मुद्दों पर अपनी सफाई दी. उनका करियर एक दिलचस्प और विवादास्पद कहानी है, जो आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 02, 2025, 12:22 IST
ममता कुलकर्णी ने विवादित फोटोशूट और गानों पर दी सफाई, कहा- 'मैं नहीं जानती...'