Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 02, 2025, 15:25 IST
Ajmer News : अजमेर पुलिस इन दिनों स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाकर शहर में खानाबदोश के रूप में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की धरपकड़ करने में जुटी है. पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर छह घुसपैठियों को ढूंढ निकाला है. सर्च...और पढ़ें
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर अजमेर में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों और रोहिंग्या के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अब तक एक सप्ताह में 6 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उनके दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है. उसके बाद उन्हें वापस बांग्लादेश भिजवाया जाएगा. देवनानी ने आंतरिक सुरक्षा के लिए इस तरह की कार्रवाई को जरुरी बतया है. इसलिए विशेष टास्क फोर्स का गठन कर यह कार्रवाई की जा रही है.
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सर्किट हाउस में जिला पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा और अन्य पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. देवनानी ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि अजमेर में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की जानकारी लगातार सामने आती रहती है. इससे अजमेर में अपराधों की भी आशंका बढ़ जाती है. ये घुसपैठिये खानाबदोश तरीके से रहते हैं. वहीं कई घरेलू नौकर तथा अन्य फुटकर मजदूरी आदि कामों में लग जाते हैं.
देवनानी ने कहा कि पुलिस गश्त और नफरी बढ़ाई जाए
इसके कारण इन्हें आसानी से नहीं पकड़ा जा सकता है. लिहाजा इन घुसपैठियों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया जाए. उनकी पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं कि अजमेर में अच्छी पुलिसिंग के लिए सभी चौराहों पर नाइट विजन कैमरे लगाए जाएं ताकि अपराधी पहचान में आ सकें. पुलिस गश्त और नफरी बढ़ाई जाए.
अजमेर में नशे का कारोबार भी हो रहा है
उन्होंने कहा कि दरगाह संपर्क सड़क तारागढ़, अंदरकोट, रातीडांग और चौरसियावास आदि क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए. अजमेर के कई क्षेत्रों में नशे का कारोबार भी हो रहा है. कई जगह पर इस तरह की गतिविधियों की जानकारी सामने आई है. उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई करें. पुलिस ने अधीक्षक ने बताया कि बीत एक सप्ताह में विशेष अभियान के तहत आधा दर्जन बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा जा चुका है. अभियान अभी चलता रहेगा.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
February 02, 2025, 15:25 IST