Last Updated:February 02, 2025, 15:24 IST
Agriculture News: जिले के किसानों के लिए सात निश्चय योजना के तहत पानी की समस्या को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाया जा रहा है. अब जिले में खेती से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किसानों के लिए 4 नए चेकडैम ब...और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- नालंदा में 4 नए चेकडैम बनाए जाएंगे.
- परियोजना के लिए 4 करोड़ 34 लाख का बजट मंजूर.
- किसानों को सिंचाई और मछली पालन में लाभ मिलेगा.
नालंदा:- जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है. अब जिले में खेती से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किसानों के लिए 4 नए चेकडैम बनाए जाएंगे. इससे पानी जमा करने में मदद मिलेगी, और खेती के लिए जरूरी पानी मिल सकेगा. इन चार नए चेकडैम को जिले के गोइठवा, पंचाने, नोनाइन और जिरायन नदियों पर बनाया जाएगा. इस योजना से बिहारशरीफ, नगरनौसा और पटना के दनियावां प्रखंड के हजारों किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. यह योजना राज्य सरकार की सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत शुरू की जा रही है. इसका उद्देश्य किसानों को जरूरी मात्रा में सिंचाई के लिए जलश्रोत उपलब्ध कराना है. इस परियोजना के लिए 4 करोड़ 34 लाख रुपए का बजट मंजूर किया गया है.
किसानों के लिए इन बातों का रखा जाएगा खास ध्यान
लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा लागू होने वाली इस योजना से हजारों की संख्या में किसानों को फायदा होगा. कार्यपालक अभियंता उमाशंकर कुमार के अनुसार फसलों की सिंचाई के लिए चार नए जगहों पर चेकडैम बनाए जाने हैं. जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया आखिरी चरण में है. टेंडर मंजूर होते ही इस परियोजना पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा. ताकि किसान जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठा सकें, और खेती से जुड़ी समस्या को दूर किया जा सके. वहीं दूसरी ओर इसमें बारिश के पानी को इकट्ठा करने का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर किसानों को और सुविधा प्रदान की जा सके.
मछली पालन को भी मिलेगा इससे बढ़ावा
इस योजना के तहत किसानों को कई तरह के लाभ मिलेंगे. चेकडैम बनने से जहां एक ओर सिंचाई के लिए पानी की समस्या नहीं होगी. वहीं, खरीफ और रबी दोनों फसलों की खेती की जा सकेगी. इसके अलावा चेकडैम बाढ़ के पानी को रोकने में भी सहायक होंगे, साथ ही इससे जमीन के जल स्तर में भी सुधार आने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा मछली पालन को भी बढ़ावा मिलेगा. इस परियोजना से नालंदा समेत पटना के दनियावां प्रखंड के किसानों को भी सुविधा मिलेगी.
First Published :
February 02, 2025, 15:24 IST
नालंदा में किसानों को मिलेगा सिंचाई में लाभ, करोड़ों रुपए से जानें क्या होगा?