सोशल मीडिया पर आए दिन वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को देखना लोग काफी पसंद भी करते हैं। कुछ वीडियो में ये जानवर लोगों को हंसाते दिखते हैं तो कुछ में वे हैरतअंगेज कारनामा करते हुए दिख जाते हैं। ऐसा ही एक हैरत में डाल देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक बंदर को घर का काम करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खूब खींच रहा है।
घर के काम में हाथ बटाते दिखा बंदर
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर घर के काम में अपने मालिक की मदद कर रहा है। वह काम में हाथ बटाते हुए दिख रहा है। वह एक-एक कर तौलियों को तह लगाकर रखते जा रहा है। पहले तो वह एक बड़े तौलिए को अच्छी तरह से तह लगाकर रखता है, फिर उसके बाद छोटे तौलिए को तह लगाने लगता है, ऐसे ही कर के वो सभी तौलियों को तह लगाकर एक जगह पर रख देता है। घर के काम के करने के दौरान बंद के चेहरे पर जो एक्सप्रेशन हैं, वो वाकई देखने लायक है।
इंसानों की नकल उतारने में माहिर होते हैं बंदर
वीडियो को देखने के बाद लोग खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पा रहे हैं। मालूम हो कि इंसानों के पूर्वज कहे जाने वाले बंदर इंसानों की नकल उतारने में काफी माहिर होते हैं। वो कोई भी काम बिल्कुल इंसानों की तरह करते हैं। ये कोई पहली बार नहीं है जब कोई बंदर घर का काम करता हुआ दिखा हो। इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें बंदर कपड़े धोते, बर्तन साफ करते और सब्जी काटते हुए देखे गए हैं।
वीडियो देख हैरान रह गए लोग
इस मजेदार वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Yoda4ever नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है- "आई हेल्प…" वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से इसे अब तक करीब 1 लाख लोगों ने देखा और 3700 लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या मैं उसे अपने यहां काम पर रख सकता हूं। वहीं, दूसरे ने लिखा- बहुत बढ़िया, ऐसे बंदरों को तो सच में नौकरी देनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: