बीजापुर: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबे विफल हो गए। दरअसल, बीजापुर इलाके में उसूर-आवापल्ली मुख्य मार्ग धान मंडी के पास नक्लियों ने 25 किलो का आईईडी लगा रखा था। इस आईईडी को बीडीएस के जवानों ने डिटेक्ट किया और फिर इसे नष्ट कर दिया। पुलिस के मुताबिक सड़क के बीचोबीच प्लास्टिक के कंटेनर में IED को रखा गया था।
कल एनकाउंटर में मारे गए थे 8 नक्सली
बता दें कि शनिवार को बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोड़का-कोरचोली गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ माओवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से इंसास राइफल और बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लांचर) समेत अन्य हथियारों का जखीरा भी बरामद किया। शुक्रवार को ही पुलिस को यह सूचना मिली थी कि गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोड़का-कोरचोली गांव के जंगल में माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन के डिविजनल कमेटी सदस्य दिनेश, पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) समेत सशस्त्र माओवादी मौजूद हैं। सूचना के बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के दल को माओवादी विरोधी अभियान में रवाना किया गया था।
दो जवानों को मामूली चोटें आईं
शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे सुरक्षाबलों के संयुक्त दल पर माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान सुबह से दोपहर बाद तक सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुककर कई बार मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तब वहां से आठ माओवादियों का शव बरामद किया गया। मुठभेड़ के दौरान डीआरजी के दो जवानों को मामूली चोटें आई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। साय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए हैं। यह सुरक्षाबल के जवानों की बड़ी सफलता है, उनके साहस को सलाम करता हूं। जवान मजबूती के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।’’
32 दिनों में कुल 33 माओवादी मारे गए
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुए वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग के अंतर्गत सुरक्षाबलों द्वारा प्रभावी रूप से सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके परिणामस्वरूप क्षेत्र में पिछले 32 दिनों में कुल 33 माओवादियों का शव बरामद किया गया है। इस मुठभेड़ के साथ ही इस वर्ष अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 49 माओवादी मारे जा चुके हैं। राज्य के गरियाबंद जिले में 20-21 जनवरी को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 16 माओवादियों को मार गिराया था। पिछले वर्ष राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 माओवादियों को मार गिराया था।