Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 12:27 IST
UP Meerut Rojgar Mela: मेरठ में क्षेत्रीय सेवा योजन विभाग द्वारा फरवरी माह में 6 रोजगार मेले आयोजित कराए जाएंगे. जिसमें 10 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिलेगी. वेतन 12 हजार से लेकर 40 हजार तक मिलेगा.
सांकेतिक फोटो
हाइलाइट्स
- मेरठ में फरवरी में 6 रोजगार मेले होंगे.
- 10 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिलेगी.
- सैलरी 12 हजार से 40 हजार तक होगी.
विशाल भटनागर मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ सहित अन्य जिलों से ताल्लुक रखने वाले जो भी युवा निजी क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे हैं. अभी तक उन्हें किसी कारण रोजगार नहीं मिल पाया है. ऐसे सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है. फरवरी माह में मेरठ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा कुल छह रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें चार रोजगार मेले कचहरी परिसर स्थित कार्यालय एवं दो रोजगार मेले अन्य शिक्षण संस्थानों में लगाए जाएंगे. यह जानकारी लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने दी.
12 फरवरी को लगेगा पिंक मेला
सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि यूं तो सभी रोजगार मेले में बेटे बेटियां प्रतिभाग करते हुए रोजगार हासिल कर सकते हैं .लेकिन बेटियों के लिए विशेष तौर पर पिंक मेले का आयोजन 12 फरवरी 2025 को किया जाएगा. इसके लिए माधवपुरम स्थित शहीद मंगल पांडे महिला डिग्री कॉलेज का चयन किया गया है. मेले में 50 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लेंगे. खास बात यह है कि गृह क्षेत्र में ही बेटियों को जॉब उपलब्ध कराने में प्राथमिकता दी जाएगी.
पांच अधिक लगाए जाएंगे मेले
सहायक निदेशक ने बताया कि मेरठ मंडलीय कार्यालय में 6 रोजगार मेले लगाए जाएंगे. इसमें चार छोटे रोजगार मेले मंडली कार्यालय परिसर में ही लगाए जाएंगे. वहीं दूसरी ओर दो बड़े रोजगार मेले अलग-अलग स्थान पर लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इनमें 100 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे. जिसमें 10000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले का आयोजन फरवरी के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा. ऐसे में जो भी युवा रोजगार मेले में प्रतिभा करना चाहते हैं. वह समय अपने डॉक्यूमेंट तैयार कर लें.
यह रहेगी शैक्षिक योग्यता व सैलरी
सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय के अनुसार सभी रोजगार मेले में आठवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट, टेक्निकल नॉन टेक्निकल युवा प्रतिभा कर सकते हैं. इसमें बैंकिंग सेक्टर से लेकर पैकिंग सहित अन्य प्रकार के कंपनियां युवाओं को रोजगार करने के लिए मेले में आएंगी. उन्होंने सैलरी पैकेज की बात करते हुए बताया कि न्यूनतम वेतन 12000 रुपए से लेकर 40000 रुपए तक की सैलरी इस रोजगार मेले में उपलब्ध कराई जाएगी.
ऐसे मिलेगी हर रोजगार मेले की जानकारी
बताते चलें कि जो भी युवा रोजगार मेले में प्रतिभा करना चाहते हैं. ऐसे सभी युवा जल्द से जल्द रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in/ पर अपना पंजीकरण करा लें. क्योंकि संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद जिस तिथि पर भी रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे उसकी जानकारी विभाग द्वारा सभी युवाओं को दी जाती है. जिसमें कि अपनी योग्यता के अनुसार युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं.
Location :
Meerut,Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 12:27 IST