Last Updated:February 02, 2025, 12:21 IST
How To Identify Maturity In Relationship: जिस रिश्ते में परिपक्वता, जिम्मेदारी और एक-दूसरे के लिए आपसी सम्मान होता है, वह सबसे अच्छा रिश्ता होता है. ऐसे रिश्तों की पहचान आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
हाइलाइट्स
- आपका रिश्ता मैच्योर है तो आपको लोगों की सोच से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
- मैैच्योर रिश्ते में आने पर आप बोलने से ज्यादा सुनना पसंद करने लगते हैं.
Best Ways To Identify Maturity In Relationship: प्यार, रिश्ता, शादी और उसके बाद मनमुटाव, झगड़े और आरोप प्रत्यारोप की कहानी घर घर में देखने को मिलती है. ऐसे हालात में कुछ रिश्ते समय के साथ कांच की तरह टूटकर बिखर जाते हैं जबकि कुछ रिश्ते हीरे की तरह कठोर और परिपक्व बन जाते हैं. इस मैच्योर रिलेशनशिप में प्यार के अलावा, एक दूसरे के प्रति ईमानदारी, भरोसा, सम्मान और वे तमाम चीजें होती हैं जो एक रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करती हैं. साइकोलॉजिस्ट प्रीति सेठी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि किसी रिश्ते में मैच्योरिटी है या नहीं, इसे किन गुणों से पहचाना जा सकता है. तो आइए जानते हैं कि हम किस तरह पहचान सकते हैं कि आपके रिश्ते में अब तक मैच्योरिटी आई है या नहीं.
रिश्ते में परिपक्वता यानी मैच्योरिटी की पहचान(How To Identify Maturity In Relationship)
गॉसिप हो जाता है बोरिंग
अगर आपका रिश्ता मैच्योर हो चुका है तो आपको लोगों की सोच क्या है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता . आपकी दुनिया आपका पार्टनर के आसपास घूमता है, ऐसे में लोग दूसरों के लिए क्या बात कर रहे हैं, इससे आपको भी फर्क पड़ना बंद हो जाता है.
समय का महत्व
आप धीरे धीरे अपने समय के महत्व को समझने लगते हैं और आपके लिए टाइम काफी प्रिशियस चीज हो जाती है. आप समय बर्बाद करने से बचने लगते हैं और आपके लिए रिश्ते को मेंटेन करने के लिए समय निकालना जरूरी चीज हो जाता है.
बहाने नहीं बनाते
अगर आप सीरियस रिलेशनशिप में है और आपका रिश्ता काफी मैच्योर हो चुका है तो आपको बात बात पर बहाने मारने की जरूरत नहीं पड़ती और आप बड़ी आसानी से परेशानियों का सामना कर लेते हैं.
इसे भी पढ़ें Alert: पार्टनर के लिए चैलेंजिंग होते हैं लाइफ के ये 5 पड़ाव, थोड़ी सी लापरवाही रिश्ते में ला देगी दरार
बोलने से अधिक सुनते हैं
अगर आप महसूस कर रहे हैं कि आप दोनों इन दिनों अपने पार्टनर को ढे़र सारी बातें बोलने की बजाय एक दूसरे की बातों को ध्यान देकर सुनना अधिक जरूरी समझने लगे हैं और आपको उसकी हर बातें सुनना जरूरी काम लगता है और यह बताता है कि आप का रिश्ता मैच्योर हो चुका है.
सेल्फ लव का महत्व
अगर अपना रिश्ता मैच्योर है तो आप बिजी लाइफ में भी खुद के लिए वक्त निकालेंगे और पार्टनर के लाइफ में अधिक इंटरफेयर करने से बचेंगे. इसके अलावा, आप अपना ख्याल रखना भी प्रायोरिटी में लेंगे.इस तरह आप सेल्फ लव में भरोसा करने लगेंगे.
इसे भी पढ़ें : रिलेशनशिप की 5 कमियां, कपल्स को बना देती हैं एक-दूसरे का दुश्मन, समय रहते हो जाएं सतर्क वरना होगा पछताना
First Published :
February 02, 2025, 12:21 IST