Last Updated:February 02, 2025, 12:26 IST
पुलिस को उम्मीद भी नहीं थी कि मासूम सी दिखने वाली महिला कुछ ऐसा काम कर सकती है, जो कानून की नज़र में अपराध है. जब वो उसके घर पहुंची, तो अंदर का नज़ारा देखकर अधिकारियों को होश उड़ गए.
कहा जाता है कि किसी के चेहरे पर ये नहीं लिखा होता है कि वो अपराधी है. ये बात कई बार तब सही साबित हो जाती है, जब ऐसे अपराधी सामने आते हैं, जिनके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है कि ये अपराध कर सकते हैं. सिर्फ अपने देश में ही नहीं विदेशों में भी क्राइम के अजीबोगरीब किस्से सामने आते हैं. इस बार स्पेन से एक ऐसी ही महिला की कहानी चर्चा में है, जो पुलिस को भी हैरान कर रही है.
पुलिस को उम्मीद भी नहीं थी कि मासूम सी दिखने वाली महिला कुछ ऐसा काम कर सकती है, जो कानून की नज़र में अपराध है. जब वो उसके घर पहुंची, तो अंदर का नज़ारा देखकर अधिकारियों को होश उड़ गए. ये घटना स्पेन की है, जहां के सैंटैंडर में रहने वाली एक 87 साल की महिला को ऐसे आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसकी उम्मीद शायद ही कोई करता होगा.
मासूम सी दिखती थी महिला, करती थी गंदा धंधा
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक स्पेन के सैंटेंडर की रहने वाली बुजुर्ग महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वो फिलहाल सैंटोना की जेल में बंद है. 87 साल की महिला अपने घर की खिड़की से बैठे-बैठे रस्सी के ज़रिये एक बाल्टी नीचे लटकाती रहती थी. इसमें से नीचे से लोग कुछ डाल देते थे और महिला ऊपर खींच लेती थी. लोगों को लगता था कि बुजुर्ग महिला अपनी ज़रूरत का सामान ऐसे लेती होगी लेकिन यहां मामला कुछ और ही था. पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली, तो उनके होश ही उड़ गए.
सोचा नहीं था, इतना कुछ होगा …
दरअसल जिस बाल्टी को महिला लटकाती थी, उसमें नीचे से लोग पैसे रखते थे और ऊपर वो पैसे गिनने के बाद उन्हें उतने अमाउंट का ड्रग सप्लाई करती थी. चूंकि वो दिखने में मासूम थी और बिना सहारे के चल-फिर भी नहीं पाती थी, ऐसे में किसी को उससे ऐसे धंधे की उम्मीद नहीं थी. जब पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा, तो उन्हें 1.8 किलो स्पीड, 1.5 किलो कोकेन और 1.2 किलो गांजा मिला. इतना ही नहीं उसके पास ब्लेड्स, एक रिवॉल्वर और तीन नकली पिस्टल भी मौजूद थीं.
First Published :
February 02, 2025, 12:26 IST
बार-बार खिड़की से बाल्टी लटकाती थी महिला, पुलिस पहुंची तो नज़ारा देख हुई सन्न!