Last Updated:February 02, 2025, 12:17 IST
Deva Sky Force Box Office Collection: शाहिद कपूर की 'देवा' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई है. हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई हल्की बढ़त देखने को मिली है. दूसरी तरफ, अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' का भारत में ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 'देवा' की दूसरे दिन भी सिंगल डिजिट में हुई कमाई.
- 'स्काई फोर्स' का कलेक्शन 100 करोड़ के हुआ पार.
- 'स्काई फोर्स' ने बिगाड़ा शाहिद कपूर की 'देवा' का खेल.
नई दिल्ली. शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. यह मूवी 31 जनवरी को रिलीज हुई है. वैसे फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसकी धीमी शुरुआत हुई है. हालांकि, दूसरे दिन ‘देवा’ की कमाई में हल्की बढ़त देखने को मिली है. दूसरी तरफ अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जानिए दोनों फिल्मों का कलेक्शन कितना हो चुका है.
शाहिद कपूर की ‘देवा’ एक्शन से भरपूर एक कॉप ड्रामा फिल्म है. पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया था. शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया है, लेकिन कुछ खास ज्यादा कमाई नहीं हुई है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद कपूर की ‘देवा’ ने दूसरे दिन 6.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह फिल्म का भारत में टोटल कलेक्शन 11.75 करोड़ रुपये हो चुका है.
100 करोड़ के पार हुआ ‘स्काई फोर्स’ का कलेक्शन
अब बात करते हैं अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ की. यह मूवी 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. इसमें वीर पहाड़िया भी अहम रोल में हैं. 8 दिनों में यह मूवी देशभर में 104.30 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. साल 2025 में 100 करोड़ कमाने वाली ‘स्काई फोर्स’ पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है. दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन फिल्म ने 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ‘स्काई फोर्स’ ने देशभर में 109.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
मलयालम फिल्म से उठाई है ‘देवा’ की कहानी
बताते चलें कि शाहिद कपूर की ‘देवा’ साल 2013 की आई मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ का अडॉप्शन है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नजर आए थे. हालांकि, ‘देवा’ की कहानी में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसमें पूजा हेगड़े ने जर्नलिस्ट का रोल निभाया है. दूसरी तरफ, अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की ‘स्काई फोर्स’ देशभक्ति फिल्म है. इसमें सारा अली खान, शरद केलकर और निम्रत कौर जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं.
First Published :
February 02, 2025, 12:17 IST
दूसरे दिन भी सिंगल डिजिट में हुई 'देवा' की कमाई, 'स्काई फोर्स' ने भरी उड़ान