Last Updated:February 02, 2025, 12:15 IST
चाणक्य नीति का अनुसरण करने वाले व्यक्ति को जीवन में उचित मार्गदर्शन मिलता है. अगर वह अपने जीवन में सफल और धनवान बनना चाहता है तो ऐसे में उसे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन आदतों को अपनाना चाहिए. यह चाणक्य...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मेहनत करने से कभी ना घबराएं, सफलता मिलेगी.
- मीठी वाणी से मान-सम्मान और सफलता मिलती है.
- चाणक्य नीति का पालन जीवन में मार्गदर्शन देता है.
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य एक महान अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ व कूटनीतिज्ञ थे. उन्हें एक अच्छे सलाहकार के रुप में जाना जाता था, उनकी सलाह लेने के लिए लोग बहुत दू-दूर से आते थे. क्योंकि बुद्धिमता का कोई तोड़ नहीं था. बता दें आचार्य चाणक्य की सलाह लोगों के लिए उस समय जितनी कारगर हुआ करती थीं, उतनी ही आज के समय में भी लोगों के मार्गदर्शन के लिए काम आती हैं.
आचार्य चाणक्य के नीतिशास्त्र में कई सारे विषयों पर विस्तार से बताया है. उन्होंने मानव जीवन के हर उम्र के व्यक्तियों पर गहन विचार कर कई सटीक उल्लेख किये हैं. जिसमें उन्होंने ये भी बताया है कि कैसे एक व्यक्ति कम उम्र में भी धनवान और सफल बन सकता है, अगर वह अपनी आदतों में कुछ बदलाव करले तो उसका जीवन बदल सकता है. आइए ज्योतिषाचार्य डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं कि कौन-कौन सी हैं वो आदतें.
मेहनत करने की आदत
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को सफल होने के लिए मेहनत करना बहुत जरुरी होती है. अगर आप मेहनत करने के लिए हर समय, दिन और रात हमेशा तैयार रहते हैं तो ऐसे आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं और इसके साथ ही आपको अपने सपने पूरे करने व धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता है. इसलिए आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मेहनत करने से कभी ना घबराएं, तो सफलता और पैसा दोनों आपके कदम चूमेंगे.
वाणी को हमेशा मधुर रखें
आचार्य चाणक्य बताते हैं कि एक सफल व्यक्ति के पीछे उसकी वाणी भी बहुत हद तक मायने रखती है. क्योंकि आप जिस प्रकार के शब्द आप दूसरों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, उसका असर हमारे जीवन पर भी देखने को मिलेगा. बता दें कि आपकी छवी आपकी वाणी पर ही निर्भर करती है अगर हम मीठी वाणी बोलेंगे तो हमारा मान-सम्मान व भूमिका दोनों ही उस प्रकार बनेगी और लोग हमसे प्रभावित होंगे. जो कि हमारी सफलता के लिए बहुत मायने रखती है. इसलिए अंगर धनवान बनना चाहते हैं तो हमेशा अच्छी वाणी व शब्दों का इस्तेमाल करें.
First Published :
February 02, 2025, 12:15 IST