Last Updated:February 02, 2025, 12:22 IST
IIT Delhi Courses: आईआईटी दिल्ली देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल है. आईआईटी दिल्ली की स्थापना बीटेक जैसे टेक्निकल कोर्सेस की पढ़ाई के लिए हुई थी. लेकिन वक्त के साथ आईआईटी दिल्ली के कोर्स और सिलेबस मे...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आईआईटी दिल्ली में 16 स्ट्रीम्स के कोर्स पढ़ाए जाते हैं.
- यहां बीटेक, एमबीए, सोशल साइंस की पढ़ाई होती है.
- आईआईटी दिल्ली का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है.
नई दिल्ली (IIT Delhi Courses List). देश की राजधानी दिल्ली हायर एजुकेशन के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू, आईआईटी दिल्ली समेत कई शिक्षण संस्थान हैं. आईआईटी दिल्ली की स्थापना साल 1961 में की गई थी. आईआईटी दिल्ली का कैंपस हौज खास में है (IIT Delhi Campus). यह करीब 320 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. आईआईटी दिल्ली में बीटेक के साथ ही एमबीए की भी पढ़ाई होती है.
आईआईटी दिल्ली में अलग-अलग फील्ड्स के 16 कोर्स की पढ़ाई होती है. आईआईटी दिल्ली में एडमिशन की सभी डिटेल्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट iitd.ac.in पर चेक कर सकते हैं (IIT Delhi Admission). यहां से बीटेक, एमबीए जैसे कोर्स करके लाखों के पैकेज वाली नौकरी आसानी से हासिल की जा सकती है. आईआईटी दिल्ली अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है. यहां आर्ट्स, साइंस, मैथ, मैनेजमेंट के तमाम कोर्सेस की पढ़ाई होती है.
IIT Delhi Courses List: आईआईटी दिल्ली कोर्स लिस्ट 2025
आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लेकर अपना करियर सेट कर सकते हैं. यहां 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं तक के लिए कई मौके हैं. जानिए आईआईटी दिल्ली से किन 16 स्ट्रीम्स की पढ़ाई कर सकते हैं-
1- अप्लाइड मेकैनिक्स
2- बायोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी
3- केमिकल इंजीनियरिंग
4- केमिस्ट्री
5- सिविल इंजीनियरिंग
6- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
7- डिजाइन
8- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
9- एनर्जी साइंस एंड इंजीनियरिंग
10- ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेस
11- मैनेजमेंट स्टडीज
12- मटीरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग
13- मैथमेटिक्स
14- मेकैनिकल
15- फिजिक्स
16- टेक्सटाइल एंड फाइबर इंजीनियरिंग
IIT Delhi NIRF Ranking: आईआईटी दिल्ली NIRF रैंकिंग 2024
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में आईआईटी दिल्ली ने कई कैटेगरीज में टॉप रैंक हासिल की है. इंजीनियरिंग कैटेगरी में आईआईटी दिल्ली को सेकंड बेस्ट इंस्टीट्यूट बताया गया है. रिसर्च कैटेगरी में इसे थर्ड रैंक मिली है (Top Research Institute). देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थान की लिस्ट में आईआईटी दिल्ली के मैनेजमेंट विभाग को चौथी रैंक मिली है (Top Management Institute). वहीं, ओवरऑल कैटेगरी में भी आईआईटी दिल्ली चौथे नंबर पर है.
IIT Delhi Admission: आईआईटी दिल्ली में एडमिशन कैसे मिलेगा?
आईआईटी दिल्ली के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी है. आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने के लिए जेईई परीक्षा और मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. आईआईटी दिल्ली ने अपने विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए अलग-अलग क्राइटेरिया निर्धारित किया है. आप आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट iitd.ac.in पर विजिट करके एडमिशन से जुड़ी सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
First Published :
February 02, 2025, 12:22 IST