Last Updated:February 02, 2025, 15:03 IST
Bhilwara News: प्रतिभा ने कहा कि आज आरएएस प्री - 2024 एग्जाम का आयोजन किया जा रहा हैं. यह एग्जाम शाहपुरा , जहाजपुर , कोटड़ी , बनेड़ा , मांडल , भीलवाड़ा सहित 55 केंद्रो पर आयोजित किया जा रहा है.यहां एग्जाम देने ...और पढ़ें
मेटल डिटेक्टर से चेक करते पुलिस
राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस प्री – 2024 एग्जाम का भीलवाड़ा के 55 केंद्रो पर आयोजन किया जा रहा है. भीलवाड़ा में 55 केंद्रों पर एग्जाम देने के लिए 16525 अभ्यर्थी का नामांकन है. वही भीलवाड़ा शहर में 38 जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 14 केंद्र बनाए गए हैं. जहां परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा और गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश दिया जा रहा है. परीक्षा में किसी प्रकार की चीटिंग नहीं हो इसको लेकर परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जा रही है और गहने , मेटल के सामग्री सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों का पूर्ण तरह से वर्जित रखा गया है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर और नोडल अधिकारी प्रतिभा ने कहा कि आज आरएएस प्री – 2024 एग्जाम का आयोजन किया जा रहा हैं. यह एग्जाम शाहपुरा , जहाजपुर , कोटड़ी , बनेड़ा , मांडल , भीलवाड़ा सहित 55 केंद्रो पर आयोजित किया जा रहा है. यहां एग्जाम देने के लिए 16525 अभ्यर्थी का नामांकन हैं. परीक्षा को देखते हुए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षा केंद्रों पर पेपर पहुंच गए हैं. अभ्यर्थी का प्रवेश देना भी शुरू हो गया है.
परीक्षा को लेकर हर केंद्र के बाहर मौजूद पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस प्री – 2024 एग्जाम परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रॉपर तरीके से चेक करने के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा है परीक्षा को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. परीक्षा में पर्धिश्ता रहे इसको लेकर पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है.
नकल की तो मिलेंगी यह सजा
आयोग ने परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए चेतावनी भी जारी की है. अभ्यर्थियों को आगाह किया गया है कि परीक्षाओं के संबंध में किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में ना आएं. परीक्षा में अनुचित साधन अपनाए जाने और अनुचित कृत्यों में शामिल होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय) अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. साथ ही चल-अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है.
कोई रिश्वत मांगे तो यहां करें शिकायत
यदि कोई परीक्षा में पास कराने के लिए रिश्वत की मांग करता है.किसी अन्य तरह का प्रलोभन या झांसा देता है, तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी और आयोग के कंट्रोल रूम पर 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर सूचना दें.
भीलवाड़ा में इन जगह बनाए गए परीक्षा केंद्र
भीलवाड़ा जिले में 55 सेंटर बनाए गए हैं. 32 सरकारी व 23 प्राइवेट स्कूलों में हैं. भीलवाड़ा शहर में 38, शाहपुरा में 6, जहाजपुर, कोटड़ी, बनेड़ा में 3-3 व मांडल में 2 सेंटर शामिल हैं. इन सेंटर पर 16525 अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 02, 2025, 15:03 IST