Last Updated:February 02, 2025, 09:54 IST
BIGG BOSS18: शिल्पा शिरोडकर 'बिग बॉस 18' के फिनाले में अपनी जगह बनाने में सफल रही थीं, लेकिन जीत नहीं पाईं. उन्होंने महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर का सपोर्ट न मिलने पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि उनका रिश्ता आखिर कै...और पढ़ें
शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. वो शो में हर उतार-चढ़ाव का सामना करते हुए फिनाले में पहुंची थीं, लेकिन एक्ट्रेस जीत हासिल नहीं कर पाईं. बिग बॉस के घर में 102 दिन का सफर तय करने के बावजूद एक्ट्रेस ट्रॉफी हासिल करने से चूक गईं. हाल ही में अपने बिग बॉस के सफर में जीजा महेश बाबू और बहन नम्रता शिरोडकर का सपोर्ट न मिलने पर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
सिद्धार्थ कनन के साथ बात करते हुए शिल्पा शिरोडकर कहती हैं, किसी भी रिश्ते को सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट से नहीं तौलना चाहिए. मैं बिग बॉस में अपनी पहचान के लिए गई थी. मैं शिल्पा शिरोडकर के तौर पर गई थी. मैं वहां नम्रता की बहन या महेश बाबू की साली के तौर पर नहीं गई थी. महेश बाबू एक सुपरस्टार हैं, लेकिन उनकी मेरी प्रोफेशनल लाइफ का हिस्सा होना जरूरी नहीं है.
वो आगे कहती हैं कि उनकी बहन नम्रता और जीजा महेश बाबू काफी शांत स्वभाव के इंसान हैं. वो दोनों ही सोशल मीडिया से दूर रहते हैं. दुनिया के लोग उनकी खामोशी का गलत मतलब निकाल लेते हैं. महेश बाबू एकांत में रहने वाले इंसान हैं, लेकिन वो रूड नहीं हैं. जब भी परिवार में किसी को उनकी जरूरत होती है, वो हमेशा ही मौजूद रहते हैं.
अपनी बहन नम्रता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए शिल्पा शिरोडकर कहती हैं कि उन्होंने बिग बॉस के लिए तब हां कही थी, जब वो अपनी बहन के साथ हैदराबाद में ही थीं. बिग बॉस के घऱ में 100 दिनों के दौरान उनकी बहन ने ही उनकी बेटी अनुष्का का ध्यान रखा था. एक्ट्रेस ने बताया कि वो नम्रता और महेश बाबू की बेटी नितारा के काफी क्लोज हैं.
इसके साथ ही शिल्पा शिरोडकर कहती हैं कि उनका परिवार उनकी जर्नी से काफी खुश है और सभी को उनपर काफी गर्व है. बता, बिग ब़स 18 से एक्ट्रेस ने एक लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी की. फिल्मों से दूरी बनाने के बाद एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे से कमबैक किया था. लेकिन टीवी पर उनका सफर कुछ खास नहीं चला.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 09:54 IST
शिल्पा शिरोडकर की नम्रता- महेश बाबू के साथ है अनबन? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी