Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 02, 2025, 12:15 IST
Budget 2025: वित्त मंत्री ने 36 जीवन रक्षक दवाओं के इम्पोर्ट पर कस्टम ड्यूटी में छूट देने का ऐलान किया है. इसके अलावा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाओं के दाम घटेंगे ये बात भी बताई है. इसपर लोग क्या सोचते हैं...और पढ़ें
सरकार बस हवाहवाई तो नहीं बोल रही
हाइलाइट्स
- वित्त मंत्री ने 36 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी.
- 6 जीवन रक्षक दवाओं के आयात पर केवल 5% ड्यूटी लगेगी.
- कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाओं के दाम घटेंगे.
मधुबनी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में स्वास्थ्य से जुड़ी कई बड़ी घोषणा नहीं की, जिसकी लोगों को सबसे ज्यादा उम्मीद और जरूरत है. दरअसल, 77 मिनट के अपने भाषण में उन्होंने सिर्फ एक बार हेल्थकेयर शब्द का इस्तेमाल किया है. इस बार भी उन्होंने पिछली बजट की तरह सिर्फ चंद दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाने और उन्हें थोड़ा सस्ता करने का ऐलान किया है. इसकी प्रमुख बातें ये हैं कि वित्त मंत्री ने 36 जीवन रक्षक दवाओं के इम्पोर्ट पर कस्टम ड्यूटी में छूट देने का ऐलान किया है. ये छूट कितनी होगी ये अभी स्पष्ट नहीं बताया है. इसके साथ ही 6 जीवन रक्षक दवाओं के आयात पर केवल 5% ड्यूटी लगेगी इस बात का भी जिक्र है. इसके अलावा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाओं के दाम घटेंगे ये बात भी बताई है.
दवाइयों पर कस्टम ड्यूटी में छूट देने के ऐलान पर लोकल 18 की टीम ने गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों से बातचीत की है. रिटायर्ड प्रोफेसर कृष्णकांत झा कहते हैं अब मैं सीनियर सिटीजन हो चुका हूं आमदनी आधी हो चुकी है, घर में 7, 8 लोगों का परिवार है. 50 हजार से अधिक हर महीना दवा में खर्च हो जाता है. मेरे घर में 40 साल से गठिया के मरीज है. मैं खुद डायबिटीज, बीपी, शुगर से ग्रसित हूं. मेरे घर में एक व्यक्ति की दवा में 15 हजार रुपए खर्च होते हैं.
यह भी पढ़ें- Budget 2025: लाखों स्टूडेंट्स का सपना होगा पूरा…नहीं होगी मारामारी, MBBS में सीटें बढ़ने पर क्या बोले छात्र
दवा की कीमतें तय होनी चाहिए
जिस तरह से सरकार कह रही की दवा कुछ सस्ती होगी, वो तो नेता हैं उनकी बातें हवा हवाई अधिक होती हैं, कितनी बार ऐसा कहा है पर कुछ राहत नहीं मिलती है, लेकिन इस बार कह रहीं हैं और अगर ऐसा हुआ तो अच्छी बात है. साथ ही वह मोदी सरकार से यह भी कह रहे कि दवा में पैसे कम और एक फिक्स्ड दाम लगाए जिस दाम पर सब गरीब और अमीर दोनों खरीद सके. जिस घर में 7 लोग है 4 लोगों गंभीर रूप से बीमार हैं उसका हाल क्या होता है वो सिर्फ वहीं जानते हैं.
Location :
Madhubani,Madhubani,Bihar
First Published :
February 02, 2025, 12:15 IST