Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 14:16 IST
सैंज घाटी के रैला गांव में पिछले एक महीने से पेयजल संकट गहरा गया है. एनएचपीसी की टनल बनने के बाद जल स्रोत सूख गए. इतना ही नहीं 14 साल पहले शुरू हुई उठाऊ पेयजल योजना भी ठप हो गई. 5000 से अधिक की आबादी पानी की बू...और पढ़ें
पहाड़ों में पाए जाने वाले पानी के स्रोत
हाइलाइट्स
- कुल्लू के रैला गांव में एक महीने से पेयजल का संकट मंडरा रहा है.
- एनएचपीसी की टनल बनने से पानी की समस्या गंभीर हुई है.
- 14 साल पहले शुरू हुई उठाऊ पेयजल योजना अब तक पूरी नहीं हो पाई है.
कुल्लू: सैंज घाटी की ग्राम पंचायत रैला के लोग इन दिनों पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. पिछले एक माह से गांव में पानी की बूंद- बूंद को तरसना पड़ रहा है, जिससे ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई हैं. गांव के पुराने जल स्रोत और नाले पूरी तरह सूख चुके हैं, जिससे हालात बदतर हो गए हैं.
स्थानीय लोगों ने 10 दिन पहले तहसीलदार सैंज के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था. इसके साथ ही अधिशासी अभियंता कार्यालय जाकर समाधान की गुहार लगाई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
टनल बनने से आई पानी की समस्या
ग्राम पंचायत रैला में पानी की यह समस्या पार्वती परियोजना के तहत बने टनल निर्माण के बाद गंभीर हो गई. 2005 के बाद जब टनल का निर्माण शुरू हुआ, तब से जल स्रोतों का धीरे-धीरे सूखना शुरू हो गया. ग्राम प्रधान जोगिंदर सेन सोनी के अनुसार, 2011 में गांव के लिए उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखी गई थी, लेकिन 14 साल बाद भी यह पूरी नहीं हो पाई. 7.29 करोड़ रुपए की लागत से बनी यह योजना दो महीने पहले शुरू तो हुई थी, लेकिन कुछ ही दिनों में ठप हो गई. अब ग्रामीणों को पानी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
स्कूल और हजारों की आबादी प्रभावित
गांव के निवासी झाबे राम ने लोकल18 को बताया कि 14 साल के लंबे इंतजार के बाद बनी उठाऊ पेयजल योजना मात्र दो महीने में ही बंद हो गई. इससे गांव के 5000 से अधिक लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. गांव में दो सीनियर सेकेंडरी और नौ प्राइमरी स्कूल हैं, जहां पानी न होने से छात्रों और शिक्षकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी जलशक्ति विभाग से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है, ताकि उन्हें इस विकराल समस्या से राहत मिल सके.
Location :
Kullu,Himachal Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 14:16 IST