Last Updated:February 02, 2025, 14:09 IST
Pune Crime News: पुणे के दौंड तालुका में नाबालिग बहन के साथ यौन अत्याचार करने वाले भाई और चचेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पीड़िता गर्भवती हो गई और बच्चे को जन्म दिया. मामले की जांच जारी है.
हाइलाइट्स
- पुणे में नाबालिग बहन के साथ यौन अत्याचार करने वाले भाई गिरफ्तार.
- पीड़िता गर्भवती हुई और बच्चे को जन्म दिया.
- पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया.
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले के दौंड तालुका में रिश्ते को शर्मसार करने वाली चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी ही नाबालिग बहन पर यौन अत्याचार किया है. आरोपी भाई सालभर पीड़िता का यौन शोषण कर रहा था. इस घिनौने कृत्य को छुपाने के लिए भाई ने बहन पर दबाव डाला था. लेकिन इस यौन संबंध से पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद यह घटना सामने आई. इस मामले में दौंड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता दौंड तालुका के गिरीम गांव की निवासी है. उस पर वायरलेस फाटा और पुणे के सिंहगड रोड स्थित धायरी फाटा में रहने वाले दो आरोपियों ने बार-बार अत्याचार किया है. धायरी में रहने वाला आरोपी पीड़िता का रिश्ते में चचेरा भाई है. इसके अलावा पीड़िता नाबालिग है, यह जानते हुए भी आरोपियों ने उस पर बार-बार यौन अत्याचार किया है.
पढ़ें- देश के इस कोने में खुलेगा AI यूनिवर्सिटी, टीम का हो गया गठन, बच्चे-बच्चे का सपना होगा पूरा
इनमें से एक आरोपी का दौंड तालुका के गिरीम क्षेत्र के वायरलेस फाटा में फोटो स्टूडियो है. इस स्टूडियो में और पीड़िता के घर पर आरोपियों ने पीड़िता पर यौन अत्याचार किया है. मार्च 2024 से जून 2024 के बीच यह अत्याचार जारी था. दोनों दरिंदों ने सालभर पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया.
दरिंदा बना भाई
पीड़िता नाबालिग है, यह जानते हुए भी दरिंदे आरोपी जबरदस्ती उससे शारीरिक संबंध बनाते रहे. इससे पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया. लेकिन इस घटना को किसी को बताने पर पीड़िता और उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दी गई. इस मामले में दौंड पुलिस ने दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को बारामती विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इस घटना की जांच पुलिस उपनिरीक्षक युवराज घोडके कर रहे हैं.
Location :
Pune,Maharashtra
First Published :
February 02, 2025, 14:09 IST
छोटी बहन पर थी भाईयों की गंदी नजर, 2 साल बाद Dr. ने किया चौंकाने वाला खुलासा