Last Updated:February 02, 2025, 16:28 IST
Viral Wedding News: शादी में दूल्हे और उसके दोस्तों की हरकत देखकर दुल्हन रोने लगी. वहीं दूल्हा अपने ससुर को मनाने की पूरी कोशिश करने लगा. लेकिन दुल्हन के पिता टस से मस नहीं हुए और शादी ही कैंसिल की दी. यह घटना ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दिल्ली में हुई यह घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
- शादी में दूल्हे और उसके दोस्तों की हरकत देखकर दुल्हन रोने लगी.
- वहीं दुल्हन के पिता को यह बात इतनी बुरी लगी कि उन्होंने शादी ही कैंसिल कर दी.
अपनी शादी के जश्न को सभी लोग यादगार बनाना चाहते हैं. गाहे-बगाहे इसके वीडियो और रील सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते रहते हैं. लेकिन इस वायरल होने के चक्कर में दूल्हे और उसके दोस्तों ने बारात में ऐसी हरकत कर दी कि दुल्हन के पिता ने शादी ही तोड़ दी.
यह घटना 16 जनवरी को दिल्ली में हुई, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, बारात के साथ शादी के वेन्यू पर पहुंचे दूल्हे को उसके दोस्तों ने बॉलीवुड के हिट गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ पर डांस करने के लिए मना लिया. दूल्हा भी अपने दोस्तों की बात मानकर मस्ती में झूमने लगा, लेकिन यह नज़ारा दुल्हन के पिता को पसंद नहीं आया.
शादी की रस्में शुरू होने से पहले ही हुआ हंगामा
बारातियों और मेहमानों के कुछ लोग जहां दूल्हे के डांस का आनंद ले रहे थे, वहीं दुल्हन के पिता को यह सब बेहद अपमानजनक लगा. बात इतनी बिगड़ गई कि पिता ने डांस तो रुकवाया ही, साथ ही शादी भी कैंसिल करने पर अड़ गए.
रो पड़ी दुल्हन, दूल्हे ने मनाने की कोशिश की, लेकिन…
रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरी घटना से दुल्हन भावुक होकर रोने लगी. वहीं दूल्हा अपने ससुर को मनाने की पूरी कोशिश करने लगा. लेकिन दुल्हन के पिता टस से मस नहीं हुए और शादी ही रद्द कर दिया.
यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोगों ने दुल्हन के पिता के फैसले का समर्थन किया, तो कुछ ने दूल्हे के प्रति सहानुभूति जताई. शादी के इस अप्रत्याशित अंत ने सभी को हैरान कर दिया और यह घटना शादी समारोह में शालीनता और पारिवारिक मूल्यों पर एक नई बहस छेड़ गई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 16:26 IST
दूल्हे को देख रो रही थी दुल्हन, तभी गुस्से में आया बाप, बोला- ये शादी...