Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 02, 2025, 18:46 IST
Bhagalpur Crime News: किसी से कहा तो पूरे परिवार की हत्या कर देंगे...नाबालिग लड़की से रेप के बाद आरोपी लड़कों यही धमकी दी थी. लेकिन पीड़ित ने पूरी कहानी परिजनों को बताई दी. उसने बताया कि वह जिस लड़के से बात करत...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- नवगछिया में प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर खेत और कमरे में नाबालिग से किया गैंगरेप.
- नाबालिग को मिलने बुलाया और धमकी दी, कहा- बताया तो पूरे परिवार को मार डालेंगे.
भागलपुर/आशीष रंजन. नवगछिया में एक लड़के ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग प्रेमिका के साथ गैंगरेप किया. घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. पंचायत में इस मामले की सुनवाई तक नहीं की गई तो पीड़ित बच्ची के परिजन पुलिस के पास गए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में नवगछिया एसपी ने एसआईटी का गठन किया था जिसके बाद पुलिस एक्शन हुआ और तीन घंटे के भीतर आरोपियों को धर दबोच लिया गया.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी प्रेमी सूरज की लड़की से एक महीने से बातचीत हो रही थी. 27 जनवरी को सूरज ने लड़की को मिलने के लिए मक्के के खेत में बुलाया सूरज यादव का दोस्त गुलशन कुमार भी खेत में मौजूद था. सूरज और गुलशन दोनों नाबालिग छात्रा को जबरन खेत में खींचकर ले गए और यहां दोनों ने नाबालिग का रेप किया. इसके बाद सूरज लड़की को अपने साथ बासा स्थित अपने घर ले गया और यहां उसने अपने एक और दोस्त पवन यादव को बुलाया. फिर सूरज और गुलशन की मौजूदगी में पवन ने भी नाबालिग का रेप किया.
रेप करने के बाद तीनों ने नाबालिग बच्ची को धमकी दी कि अगर घटना की जानकारी किसी को दी तो पूरे परिवार की हत्या कर देंगे. हालांकि, घर पहुंचते ही नाबालिग ने वारदात की जानकारी अपने परिजन को दी. पीड़ित के परिजन पुलिस के पास गांव में पंचायत से इंसाफ की गुहार लगाने लगे 2 दिन बाद भी जब इंसाफ नहीं मिला तो 29 जनवरी की देर रात नाबालिग अपने माता-पिता के साथ खरीक थाना पहुंची और FIR दर्ज कराई.
प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए नवगछिया पुलिस ने देर शाम तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जानकारी दी. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमारी ने बताया कि 29 जनवरी को खरीक थाना की पुलिस को जानकारी मिली कि बघरी गांव में तीन लड़कों ने खेत में 12 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया है. घटना की FIR दर्ज करने के बाद तुरंत टीम गठित कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया.
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमारी ने बताया कि SIT गठन के तीन घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी खरीक थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और इनको भागलपुर बस स्टैंड से पकड़ा गया. घटना में एक टोटो का इस्तेमाल किया गया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है. पीड़िता की मां से लिखित आवेदन लेकर FIR दर्ज करा दी गई है. आरोपियों को स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाई जाएगी. साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए पुरस्कार की सिफारिश की जाएगी.
Location :
Bhagalpur,Bihar
First Published :
February 02, 2025, 18:46 IST